ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एएमयू की आर्थिक मदद से बंगाल में फंसे विद्यार्थी विशेष बस से रवाना

एएमयू की आर्थिक मदद से बंगाल में फंसे विद्यार्थी विशेष बस से रवाना

-कुल किराये की आधी रकम एएमयू प्रशासन ने चुकाई

एएमयू की आर्थिक मदद से बंगाल में फंसे विद्यार्थी विशेष बस से रवाना
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 10 Jun 2020 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लॉकडाउन के बीच फंसे करीब 50 विद्यार्थी मंगलवार को विशेष बस से बंगाल के लिए रवाना हो गये। विद्यार्थियों की ओर से यह बस स्वयं हायर की गई थी। लेकिन किराये ज्यादा होने के चलते विवि प्रशासन आगे आया और बस का आधा किराये विश्वविद्यालय की ओर से देने का निर्णय लिया। उसके बाद विद्यार्थी रात में थर्म स्क्रीनिंग कराकर बसों में सवार होकर घरों की ओर रवाना हो गए। बता दें कि एएमयू में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन मे ही घर जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। पश्चिम बंगाल के करीब 70 छात्र, जो मई माह में विशेष ट्रेन में स्लीपर कोच की व्यवस्था न होने के कारण अपने घरों तक नहीं जा सके थे, अब ऐसे विद्यार्थियों ने अपने स्तर से विशेष बस हायर की। जिसका किराया 1,35000 है। विद्यार्थियों ने इस बस से जाने की पूरी तैयारी कर ली। विश्वविद्यालय प्रशासन को भी सूचना दे दी। विद्यार्थियों से बातचीत के बाद जब मालूम हुआ कि विद्यार्थियों को घर जाने के लिए इतनी मोटी धनराशि देनी पड़ेगी तो एएमयू प्रशासन ने आधी धनराशि विवि के फंड से देने का निर्णय लिया। इसके बाद दिन में विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करायी गई। उसके बाद मास्क आदि के साथ विद्यार्थियों को रवाना किया गया। -

30 से 35 घंटें तय करेंगे सफर

-एएमयू विद्यार्थी बंगाल की विशेष बस से 30 से 35 घंटें का सफर तय करेंगे। इसके लिए वह रास्ते में कई जगह रूक रूककर गंतव्य तक पहुंचेंगे। -

-एएमयू में लॉकडाउन के बीच फंसे बंगाल के करीब 50 विद्यार्थी विशेष बस से घर की ओर रवाना हो गये है। बस विद्यार्थियों की ओर से ही की गई थी। लेकिन विद्यार्थियों का आर्थिक बोझ न आए, इसके लिए बस का आधा किराये विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया है। अब्दुल हमीद, कुलसचिव, एएमयू ------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें