निजी अस्पताल में स्टाफ व तीमारदार भिड़े, तोड़फोड, हंगामा
-क्वार्सी थाना क्षेत्र के एटा चुंगी स्थित परी हॉस्पिटल का मामला

शहर के एक निजी अस्पताल में गुरूवार को जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल स्टाफ और तीमारदारों में जमकर मारपीट हुई। मामले में अस्पताल प्रबंधन व तीमारदार दोनों की ओर से तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस ने भी धारा 144 का उल्लंघन करने पर अपनी ओर से एक मुकदमा दर्ज किया है। मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के एटा चुंगी स्थित परि हॉस्पिटल का है। हेमंत नगर निवासी सत्यवती पत्नी मोहन शर्मा को 20 जुलाई को रसौली के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 23 जुलाई को मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। बताया जा रहा है कि छुट्टी को लेकर ही तीमारदार व अस्पताल स्टाफ भिड़ गये। तीमारदारों की ओर से एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक शुभम शर्मा का आरोप है कि अस्पताल में उनकी मौसी की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी, उनको छुट्टी देने की बात कही तो स्टाफ आक्रोशित हो उठा। स्थिति हाथापायी तक आ गई और बाहरी गुंडे बुलाकर उनके साथ मारपीट करनके साथ लूटपाट की गई। जबकि अस्पताल संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार का आरोप है कि मरीज के तीमारदार बिल नहीं चुका रहे थे। उन्होंने महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी की। विरोध किया तो वीडियो बनाने लगे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की सूचना पर अस्पताल में तीमारदारों की ओर से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और नारेबाजी कर हंगामा करने लगे। पुलिस भी मय फोर्स मौके पर पहुंच गई। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
परी हॉस्पिटल में हंगामें के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक मुकदमा पुलिस की ओर से भी दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी गिरफ्तारी किसी की नहीं की गई है। अनिल समानिया, सीओ तृतीय
