ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़1720 ईंट-भट्टा मजदूरों को लेकर गया के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

1720 ईंट-भट्टा मजदूरों को लेकर गया के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

फोटो-

1720 ईंट-भट्टा मजदूरों को लेकर गया के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 22 Jun 2020 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के चलते पिछले तीन महीनें से अलीगढ़ में फंसे बिहार के ईंट भट्ठा मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से बिहार के लिए देरशाम रवाना किया गया। इस दौरान मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग की गई। इसके साथ ही मजदूरों को मास्क, सेनेटाइजर व रास्ते के लिए खाना-पानी उपलब्ध कराया गया।

23 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था। ऐसे में जहां तहां मजदूर फंसे हुए थे। पहले जहां अलीगढ़ के मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लाया गया। वहीं सोमवार को बिहार के गया के 1720 मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात से रवाना किया गया। दोपहर तीन बजे से ही बस, ट्रैक्टर ट्राली, टक व छोटा आदि वाहनों से मजदूरों का स्टेशन पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। इसके बाद मजदूरों के सामान को सेनेटाइज करने के साथ ही चिकित्सकों ने थर्मल स्कैनिंग की। टिकटों के हिसाब से मजदूरों को एक के बाद एक बोगियों में सवार किया गया। स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ने बताया कि ईंट भट्ठा संचालकों ने अपने खर्च पर मजदूरों को भेजने की व्यवस्था की थी। शासन के पत्र पर रेलवे से स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कराई गई। शाम 5:40 बजे मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार के गया के लिए रवाना हुई। इस दौरान एसीएम प्रथम कुलदेव सिंह, एसडीएम कोल प्रवीण यादव, सीओ तृतीय अनिल समानिया, स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सीएस तोमर, अपराध शाखा प्रभारी रविन्द्र कुमार कौशिक, एसआई रवि कुमार सिवाच, एएसआई ओमवीर सिंह आदि व्यवस्थाएं बनाने में जुटे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें