ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़स्मार्ट सिटी समेत कई योजनाओं को लगे पंख

स्मार्ट सिटी समेत कई योजनाओं को लगे पंख

प्रदेश सरकार के बजट 2018-19 से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ-साथ कई योजनाओं को पंख लग गए हैं। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए भारी भरकम फंड आवंटित कर दिया...

स्मार्ट सिटी समेत कई योजनाओं को लगे पंख
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sat, 17 Feb 2018 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार के बजट 2018-19 से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ-साथ कई योजनाओं को पंख लग गए हैं। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए भारी भरकम फंड आवंटित कर दिया है। सबसे ज्यादा 142 करोड़ रुपये का फंड स्मार्ट सिटी अलीगढ़ प्रोजेक्ट के लिए मिला है।अलीगढ़ स्मार्ट सिटी बनने की अनुमानित लागत 2566.86 करोड़ रुपये तय की गई है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को अपने-अपने अनुपात में शेयर जारी करना है। केंद्र सरकार ने एक फवरी को बजट पेश किया था, जिससे अलीगढ़ के लिए करीब 200 करोड़ रुपये दिए गए। शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने 10 स्मार्ट सिटी के लिए अपने बतौर शेयर 1420 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह बजट 10 स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आवंटित हुआ है। इसमें से अलीगढ़ के लिए करीब 142 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार से बजट आवंटित हो चुके हैं। अब इस प्रोजेक्ट को पंख लग जाएंगे और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली में गुरुवार व शुक्रवार को कई प्रोजेक्टों को प्रिजेंटेशन किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही उन पर मोहर लग जाएगी और काम शुरू हो जाएंगे।वहीं, प्रदेश सरकार का बजट आने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना व कान्हा गौशाला प्रोजेक्ट भी रफ्तार पकड़ लेगा। जिसकी वजह प्रदेश सरकार द्वारा अपना शेयर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 2217, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 1100, अमृत योजना के लिए 2200 करोड़ रुपये दिए हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने अपने प्रोजेक्ट कान्हा गौशाला के लिए 98.50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें