ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़सख्ती:: गड़बड़ी पर एचएमए मीट फैक्ट्री को किया सील

सख्ती:: गड़बड़ी पर एचएमए मीट फैक्ट्री को किया सील

मानकों की अनदेखी करने पर जिला प्रशासन की टीम ने एक मांस फैक्ट्री की स्लाटिंग सील कर दी है। छापामारी में सामने आई खामियों को आधार बनाते हुए नोटिस देकर जवाब मांगा गया...

सख्ती:: गड़बड़ी पर एचएमए मीट फैक्ट्री को किया सील
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 19 Mar 2019 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

मानकों की अनदेखी करने पर जिला प्रशासन की टीम ने एक मांस फैक्ट्री की स्लाटिंग सील कर दी है। छापामारी में सामने आई खामियों को आधार बनाते हुए नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। अग्रिम कार्रवाई तक अनदेखी करने पर कड़ी कार्रवाई के लिए चेताया है।एक शिकायत मिलने पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने रविवार को एसडीएम कोल, पशु चिकित्सा विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस अफसरों की संयुक्त टीम बनाकर एचएमए मांस फैक्ट्री पर छापामारी के आदेश दिए थे। डीएम के आदेश पर की गई छापामारी में अफसरों को कई स्तर पर खामियां सामने आई हैं। अफसरों ने बताया कि फैक्ट्री में साफ सफाई व खाद्य सामग्री के लिए तय मानक मुताबिक न इंतजाम मिले न ही कर्मचारी मानक मुताबिक काम करते नजर आए। इसके अलावा अलग-अलग स्तर पर चल रही प्रक्रिया में भी लापरवाही सामने आई है। इसे देखते हुए फिलहाल स्लाटिंग को सील किया गया है। नोटिस देकर सामने आई खामियों पर जवाब भी मांगा है।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. केपी वाष्र्णेय ने बताया कि संयुक्त टीम को निरीक्षण में कई स्तर पर अनदेखी मिली है। इसे देखते हुए स्लाटिंग को सील कर दिया गया है। कोई भी पशु अग्रिम आदेशों तक नहीं काटा जा सकेगा। प्रबंधन को पक्ष रखने का अवसर दिया है। नोटिस का जवाब मिलने पर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें