ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एएमयू में बवाल की जांच करेगी एसआईटी

एएमयू में बवाल की जांच करेगी एसआईटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए बवाल की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है। एसएसपी आकाश कुलहरि ने एसपी क्राइम की अगवाई में टीम का गठन किया...

एएमयू में बवाल की जांच करेगी एसआईटी
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 27 Dec 2019 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए बवाल की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है। एसएसपी आकाश कुलहरि ने एसपी क्राइम की अगवाई में टीम का गठन किया है। इसमें शहरी क्षेत्र के कुछ इंस्पेक्टर भी शामिल किए हैं। टीम को जल्द से जल्द जांच शुरू करके साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए है।बता दें कि बीते 15 दिसंबर को नागरिकता कानून का विरोध कर रहे एएमयू छात्रों ने शाम को जामिया में दो छात्रों की मौत के फर्जी वीडियो के बाद कैंपस में हंगामा शुरू किया था। इसके बाद बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार और लाठीचार्ज करके हालात पर काबू पाया था। इस दौरान पुलिस ने 26 को मौके से गिरफ्तार करके 52 के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए थे। इसमें एक मुकदमा सरकार पिस्टल को लूटने का प्रयास और कारतूस लूटने का दर्ज किया गया था जबकि दूसरा मुकदमा बवाल का। लेकिन इसके बाद से ही एएमयू छात्र व यूनिवर्सिटी टीचर्स पुलिस के कैंपस में घुसने और छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं। इसे देखते हुए अब एसएसपी ने 15 दिसंबर को हुए बवाल की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसपी क्राइम डॉ.अरविंद कुमार की अगवाई में टीम जांच करेगी। घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने के साथ ही हर पहलू पर पड़ताल करेगी।

15 दिसंबर को एएमयू में हुए बवाल की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। एसपी क्राइम ने नेतृत्व में तेज तर्रार इंस्पेक्टर टीम में शामिल करके जल्द जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। -आकाश कुलहरि, एसएसपी अलीगढ़

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें