ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़सर सैयद डे विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी की सभी तैयारियां

सर सैयद डे विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी की सभी तैयारियां

अलीगढ़। शिक्षा के माध्यम से समाज को गति और दिशा देने वाले सर सैयद

सर सैयद डे विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी की सभी तैयारियां
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sat, 16 Oct 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़। शिक्षा के माध्यम से समाज को गति और दिशा देने वाले सर सैयद अहमद खान की रविवार को जयंती है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा कर लिया है। इस बार मुख्य कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित होगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दूसरी बार है कि कैंपस में विद्यार्थी नहीं हैं और सर सैयद डे के अधिकांश कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं। सर सैयद स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व चीफ जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर रहेंगे। विश्वविद्यालय को रंगीन लाइटों से सजाया गया है।

कार्यक्रम की टाइमलाइन

- सुबह 6 बजे कुरान ख्वानी होगी यह कार्यक्रम ऑनलाइन नहीं होगा।

- सुबह 7 बजे सर सैयद की मजार पर चादरपोशी होगी, कार्यक्रम ऑनलाइन नहीं होगा।

- सुबह 9 बजे मौलाना आजाद लाइब्रेरी में रखे दुर्लभ ग्रंथों और वस्तुओं की ऑनलाइन प्रदर्शनी होगी।

- 11 बजे सर सैयद स्मृति समारोह को मुख्य अतिथि तीरथ सिंह ठाकुर संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें