SIB Raids Prime Lock Industry in Teli Pada for Tax Evasion and Illegal Sales तेलीपाड़ा में एसआईबी की छापेमारी में 20 लाख का माल सीज, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSIB Raids Prime Lock Industry in Teli Pada for Tax Evasion and Illegal Sales

तेलीपाड़ा में एसआईबी की छापेमारी में 20 लाख का माल सीज

Aligarh News - बड़े पैमाने पर बिना बिल व प्रपत्रों के बिक्री का मामला सामने आया, जांच टीम ने फर्म संचालक को नोटिस किया जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 11 Sep 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
तेलीपाड़ा में एसआईबी की छापेमारी में 20 लाख का माल सीज

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग एसआईबी की टीम ने बुधवार को तेलीपाड़ा में एक प्राइम लॉक इंडस्ट्री पर छापेमारी की। जहां पर बड़े पैमाने पर बिना बिल व कागजों के माल की बिक्री का मामला सामने आया। एसआईबी की जांच टीम को 15 से 20 लाख का माल बिना कागजों के मिला, जिसको मौके पर सीज कर दिया गया। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो अनिल कुमार राम त्रिपाठी के निर्देश पर जेसी एसआईबी रिश्मी सिंह के निर्देशन में डीसी एसआईबी अजीत कुमार सिंह व असिस्टेंट कमिश्नर शिव कुमार सिंह ने तेलीपाड़ा में प्राइम लॉक इंडस्ट्री की जांच की। इकाई की शिकायत हुई थी और डेटा एनालसिस में गड़बड़ी मिली थी।

टर्न ओवर के सापेक्ष रिटर्न कम दाखिल करने का मामला भी जांच में आया था। जिसके आधार पर एसआईबी की टीम ने बुधवार को जांच की। तेलीपाड़ा में एसआईबी की टीम पहुंची तो आसपास के व्यापारी भी चौकन्ने हो गए। पिछले काफी दिनों से एसआईबी की जांच प्रभावित चल रही थी। अब दोबारा एसआईबी विंग सक्रिय हो गई है। एसी एसआईबी शिव कुमार सिंह लखनऊ से ट्रेनिंग लेकर वापस लौट आए हैं। ऐसे में अब जांच का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया है। जांच अधिकारी एसी शिव कुमार सिंह ने बताया कि प्राइम लॉक इंडस्ट्री पैड लॉक बनाने का काम करती है। जांच में बड़े पैमाने पर बिना दस्तावेज के माल मिला। इसके अलावा बिना बिल व प्रपत्रों के माल की बिक्री भी फर्म की ओर से की जा रही थी। जांच टीम में सीटीओ चरनजीत सिंह, सीटीओ चिन्मय मिश्रा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।