ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़रोजगार मेला लगाएगा शेखर सर्राफ समूह

रोजगार मेला लगाएगा शेखर सर्राफ समूह

फोटो 0000 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता प्रदेश में रोजगार को प्रोत्साहित करने के...

रोजगार मेला लगाएगा शेखर सर्राफ समूह
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 01 Dec 2022 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो 0000

अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता

प्रदेश में रोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शेखर सर्राफ समूह द्वारा तीन दिवसीय रोजगार मेला एवं उद्यमी सम्मान समारोह का आयोजन शेखर सर्राफ इंडस्ट्रियल टाउन एरिया में होने जा रहा है। रोजगार मेले का आयोजन दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। मेले में प्रदेश की राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां अपने उपक्रम के लिए रोजगार के अवसर देंगी।

शेखर सर्राफ ग्रुप के प्रबंध निदेशक सुमित सर्राफ ने बताया कि औद्योगिक पार्क विकसित करने की दिशा में शेखर सर्राफ इंडस्ट्रियल टाउन एरिया शहर के बाहर समस्त सुविधाओं से युक्त एक ऐसा इंडस्ट्रियल पार्क है, जिसमें 24 घंटे विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ सभी सुविधाओं को विकसित किया गया है। सम्मान समारोह में युवा वर्ग को रोजगार देने वाले स्थानीय उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस रोजगार मेले में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या एवं उद्यमी सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा। रोजगार के इच्छुक युवा 10 दिसंबर से समृद्धि टाउनशिप और शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल पर सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। मेले में लगभग 40 से अधिक की कंपनियां शामिल होंगी। वृहद रोजगार मेला में आईटी इंजीनियर, कुशल कारीगर, सिविल इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, रिसेप्शनिस्ट, क्लर्क, होटल मैनेजमेंट, आई टी इंजीनियरिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा प्रबंधन के लिए एमबीए, बीबीए, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हॉस्पिटल नर्सिंग सेवा के लिए पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार की प्रक्रिया व साक्षात्कार किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान शेखर सर्राफ ग्रुप की चेयरपर्सन लाजेश कुमारी, माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें