Second Convocation of Mahendra Pratap Singh University on October 15 with IIT Roorkee Director as Chief Guest आरएमपीयू दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे प्रो. कमल पंत, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSecond Convocation of Mahendra Pratap Singh University on October 15 with IIT Roorkee Director as Chief Guest

आरएमपीयू दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे प्रो. कमल पंत

Aligarh News - 15 अक्टूबर को आरएमपीयू का मनाया जाएगा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल में प्रो. पंत के आमंत्रण को दी मंजूरी

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 4 Oct 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
आरएमपीयू दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे प्रो. कमल पंत

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का द्वितीय दीक्षांत समारोह आगामी 15 अक्टूबर प्रस्तावित हैं। विवि के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर कमल किशोर पंत, निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की शामिल होंगे। प्रो. पंत द्वारा ही छात्रों को मेडल और उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रो. पंत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। समारोह में विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। शैक्षणिक उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी वितरित किए जाएंगे।

प्रो. पंत एक ख्यातनाम वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् हैं, जिन्होंने उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने 1997 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में शोध कार्य पूर्ण किया। इससे पूर्व वह फ्रीडम ऑफ इंडिया पेट्रोलियम इंडस्ट्री के पेट्रो टेक्निकल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त, वह नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस भारत और दी इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के वरिष्ठ फेलो भी रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।