ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एसडीएम ने दुग्ध केन्द पर मारा छापा,नमूने लिए

एसडीएम ने दुग्ध केन्द पर मारा छापा,नमूने लिए

एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने कस्बा दादों स्थिति दुग्ध सेंटर पर छापा मारकर नमूने लिए गए। टीम को यहां पर कई ड्रम डीजल के भरे हुए मिले इनके भी नमूने लिए हैं। क्षेत्र में मिलावटी सामान...

एसडीएम ने दुग्ध केन्द पर मारा छापा,नमूने लिए
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 13 Jun 2017 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने कस्बा दादों स्थिति दुग्ध सेंटर पर छापा मारकर नमूने लिए गए। टीम को यहां पर कई ड्रम डीजल के भरे हुए मिले इनके भी नमूने लिए हैं। क्षेत्र में मिलावटी सामान बेचने की मिल रही शिकायतें के बीच यहां पर अचानक खाद्य विभाग की टीम ने एसडीएम शिवकुमार के नेतृत्व में थाना दादों के गांव आलमपुर चौराहा स्थिति सोपाली सिंह सरपंच के दुग्ध सेंटर पर छापा मार दिया। सुबह के समय मारे गए इस छापे में खाद्य विभाग की टीम ने दुग्ध के ड्रम, टंकी और टेंकर से अलग अलग नमूने भरे गए। टीम के अधिकारियों ने दुकान में दो ड्रम डीजल भी भरा हुआ मिला है। टीम ने डीजल के ड्रम से भी नमूने लिए हैं। एसडीएम ने बताया कि डीजल तीस लीटर तक रखने का अधिकार है। दो ड्रम डीजल रखने के पीछे क्या कारण है इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोग शाला के लिए भेजा जा रहा है। छापेमारी के समय खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राठौर, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार यादव, अमर बहादुर, सरोज चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें