ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़पालिका के विकास कार्यो का एसड़ीएम ने किया निरीक्षण

पालिका के विकास कार्यो का एसड़ीएम ने किया निरीक्षण

गुणवत्ता व मानक के अनुरूप हों विकास कार्य-एसड़ीएम खैर ----------------------------------- फोटो- निर्माणाधीन नाले का...

पालिका के विकास कार्यो का एसड़ीएम ने किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 22 Feb 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गुणवत्ता व मानक के अनुरूप हों विकास कार्य-एसड़ीएम खैर

-----------------------------------

फोटो- निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करते एसड़ीएम खैर अंजनी कुमार सिंह

----------------------------------------

खैर। नगर पालिका द्वारा पालिका क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यो का सोमवार को एसड़ीएम खैर अंजनी कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होने विकास कार्यो में मानकों की अनदेखी पर कार्रवाही की चेतावनी दी है। बता दें कि नगर पालिका की ओर से कस्बा के चार प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाए जाने हेतु प्रमुख मार्गो पर नालों का निर्माण कराया जा रहा है। विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण व सत्यापन किए जाने हेतु सोमवार को एसड़ीएम खैर अंजनी कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। मौके पर काम कर रहे ठेकेदार से कार्य की गुणवत्ता पूछी तथा प्रयुक्त मसाले का औसत पूछा। उन्होने ईंट, सीमेंट व बदरपुर को जांचा। प्राथमिक विधालय व नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किए जाने के बाद उन्होने ठेकेदार को चेतावनी दी कि घटिया व मानक के विपरीत निर्माण कार्य किया तो कार्रवाही तय है। साथ ही भुगतान भी रोका जा सकता है। निरीक्षण के समय स्टैनो मोहम्मद इमरान, संदीप शर्मा, रामकिशोर गुप्ता, वालेश गोयल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें