ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़सामूहिक नकल पर चार केन्द्रों की स्क्रीनिंग, तीन मुन्नाभाई धरे

सामूहिक नकल पर चार केन्द्रों की स्क्रीनिंग, तीन मुन्नाभाई धरे

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान और इंटर की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में सचल दलों ने कार्रवाई की। सुबह की पाली में तीन और शाम की पाली में एक केंद्र पर सामुहिक नकल पाए जाने पर केन्द्रों की...

सामूहिक नकल पर चार केन्द्रों की स्क्रीनिंग, तीन मुन्नाभाई धरे
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 18 Feb 2018 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान और इंटर की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में सचल दलों ने कार्रवाई की। सुबह की पाली में तीन और शाम की पाली में एक केंद्र पर सामुहिक नकल पाए जाने पर केन्द्रों की स्क्रीनिंग की संस्तुति की गई। वहीं सुबह की पाली में तीन मुन्नाभाई पकड़े गए। तीनों के खिलाफ एफआईआर करा दी गई।सुबह की पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने श्री प्यारेलाल इंटर कॉलेज लहरा अतरौली में एक कक्ष से अज्ञात व्यक्ति को भागते देखा। प्रबंधक भी मुख्य द्वार की तरफ भाग रहे थे। एक कक्ष में दो गेट मिले। दोनों खुले थे। उन्होंने बाहर की ओर जाता गेट सील कराया और केंद्र के स्क्रीनिंग की संस्तुति की। जेडी के सचल दल प्रभारी शीलेन्द्र कुमार ने स्व. केदारी सिंह इंटर कॉलेज चंदियाना अतरौली में हाईस्कूल के छात्र मुकेश चौधरी की जगह किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षा देते पकड़ा। उसके खिलाफ एफआईआर करा दी गयी। सहायक वित्त व लेखा अधिकारी अश्वनी पांडे ने चोब सिंह ठेनुआ इंटर कॉलेज अतरौली में कक्ष संख्या 16 में उत्तर संख्या 11, 12 और 13 को सभी कॉपियों में एक समान पाया। कक्ष की स्क्रीनिंग की संस्तुति की गई। वहीं अमरजीत सिंह नाम का एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। जिसके खिलाफ एफआईआर के निर्देश दे दिए गए। सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज अतरौली में अमित कुमार की जगह उसका भाई परीक्षा देता मिला। उसकी एफआईआर करा दी गई। शिव गणेश इंटर कॉलेज दुर्गा नगर बढ़ौली में कक्ष संख्या 11 में परीक्षार्थी आपस में नकल करते पाए गए। कक्ष की स्क्रीनिंग की संस्तुति की गई। एडीआईओएस लक्ष्मीकांत पांडे ने सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक कक्ष में दोनों कक्ष निरीक्षक उसी विषय के पाए। दोनों को हटा दिया।दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान की परीक्षा में डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा ने दोहरे जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़िया खेड़ा बिलौना चितरासी में कक्षा 12 में प्रश्न संख्या 4 क व 4 ज्ञ के उत्तर सभी कॉपियों में एक समान पाई। केंद्र की स्क्रीनिंग के लिए लिख दिया गया। वित्त व लेखा अधिकारी मुरारीलाल ने अतरौली के सुरेंद्र यादव इंटर कॉलेज कंचनपुर में एक नकल पकड़ी। छात्र को रेस्टीकेट कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें