Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Samajwadi Party Honors Teachers on Teacher s Day in Aligarh

सपा ने किया शिक्षकों का सम्मान

सपा ने शिक्षक दिवस पर अलीगढ़ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाह की पुण्यतिथि मनाई गई। समारोह में कई शिक्षकों को...

सपा ने किया शिक्षकों का सम्मान
Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 5 Sep 2024 04:06 PM
हमें फॉलो करें

सपा ने किया शिक्षकों का सम्मान अलीगढ़। सपा के क्वार्सी स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के अवसर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती व बिहार के लेनिन कहे जाने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाह की 50 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गईं। इस दौरान प्रदेश सचिव पूरणमल प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष राजीव यादव, जिला कोषाध्यक्ष राजेश यादव, रामवीर सिंह ब्लाक प्रमुख, पूर्व जिला महासचिव कुंवर बहादुर बघेल, जिला उपाध्यक्ष जयसिंह प्रजापति, राघवेंद्र सिंह, इनामुल हक मौजूद थे।

0-सपा युवा प्रकोष्ठ ने किया शिक्षकों का सम्मान

समाजवादी युवा प्रकोष्ठ द्वारा छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन गठबंधन गेस्ट हाउस में हुआ। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो फहद रहे। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने की। समारोह में शिक्षक प्रमोद यादव, प्रदुम्न सिंह, चौ. रामवीर सिंह सहित अनेक शिक्षकों का शॉल माला व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव वरुण यादव,राष्ट्रीय सचिव दीपक गोस्वामी, जिला महासचिव मनोज यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मो. सालिम, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राज बघेल, छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष मोहसिन मेवाती,महिला सभा जिला अध्यक्ष सुनीता यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें