ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़मकान में आग लगने से गिरी छत, दीवारें हुईं क्षतिग्रस्त

मकान में आग लगने से गिरी छत, दीवारें हुईं क्षतिग्रस्त

मकान में आग लगने से गिरी छत, दीवारें हुईं क्षतिग्रस्त -- गोंडा के गांव नुरेरा

मकान में आग लगने से गिरी छत, दीवारें हुईं क्षतिग्रस्त
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 17 May 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मकान में आग लगने से गिरी छत, दीवारें हुईं क्षतिग्रस्त

-- गोंडा के गांव नुरेरा में बिजली के शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

कमरों में रखे गेहूं, जौ और भुस जलकर हुआ राख

फोटो.. गोंडा के गांव नुरेरा के एक मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाते लोग

फोटो..गोंडा के गांव नुरेरा के एक मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाते लोग

फोटो...गोंडा के गांव नुरेरा के एक मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग की घटना के बाद जलकर खराब हुए गेहूं को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले जाते हुए

गोंडा। ग्राम नुनेरा में सोनू पुत्र भूरी सिंह के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लग गई। आग की घटना में दो कमरों की छत गिर गई। कमरों में रखा 10 क्विंटल गेहूं और भूसा जलकर खराब हो गया। आग की सूचना पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व एस आई राजेश कुमार मय फोर्स के वहां पहुंच गए। आग पर पानी डालकर आग को काबू कर लिया। सोनू ने बताया कि दो कमरों की छत गिर गई। हाल भी छतिग्रस्त हो गया है। घर की सारी दीवार चटक गई है। 15 बीघा का भूसा जल गया और घर का भी सामान जल गया है। कमरों में रखे 10 कुंतल गेहूं और जौ के कट्टे भी आग की भेंट चढ़कर राख हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें