गंदगी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
Aligarh News - इस्माइलपुर के मोहल्ला प्रजापति के लोगों ने गंदगी और जलभराव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से गंदगी बढ़ रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत करने के...

छर्रा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर के मोहल्ला प्रजापति के लोगों ने गंदगी और जलभराव को लेकर किया विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रजापति मोहल्ला में कई माह से गंदगी पनप रही है। रास्ते से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं बरसात के मौसम में तो कीचड़ के साथ-साथ जलभराव किसी स्थिति हो गई है। मोहल्ले के लोगों ने प्रधान से इसी को लेकर कई बार शिकायत भी की परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ। अंतत: गांव के महिला-पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे गिरकर चुटैल हो जाते हैं। स्कूल के समय तो बच्चों की ड्रेस खराब हो जाती है।
इसी समस्या से आजि़ज आकर मोहल्ले के महिला-पुरुषों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए, जिससे गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो सके। प्रदर्शन करने बालों में हरप्रसाद सिंह, धर्मवीर, गंगाराम, जशोदा देवी, मीना देवी, मुन्नी देवी, उर्मिला,भूरी, सुमित आदि मौजूद थे। प्रजापति मोहल्ले में पिछले कई माह से सड़क खराब के चलते उसी में होकर निकलना पड़ता है। कई बार शिकायत भी कर चुके हैं परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ है। -जयप्रकाश राजपूत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




