ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़धार्मिक आयोजनों से बढ़ती है समरसता

धार्मिक आयोजनों से बढ़ती है समरसता

--जवां के गांव सलैमपुर में फीता काटकर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ कराते भजपा नेता...

धार्मिक आयोजनों से बढ़ती है समरसता
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 03 Mar 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

--जवां के गांव सलैमपुर में फीता काटकर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ कराते भजपा नेता मास्टर तेजवीर सिंह व अन्य पदाधिकारी

---जवां के गांव सलैमपुर में बुधवार से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा में मौजूद श्रद्धालु

जवां। ग्राम सलैमपुर में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारम्भ पर निकाली कलश यात्रा में श्रद्धालु झूम उठे। कलश यात्रा में 21 कन्याओं ने सिर पर कलश धारण कर राधा रानी का गुणगान किया। कथा व्यास राधिका ज्योति ने भक्तों को कथा सुनाई। इससे पूर्व श्रीमद्भागवत कथा का उद्घाटन फीता काटकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मास्टर तेजवीर ‌सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समरसता बढ़ती है। लोगों में धार्मिक भावना बढ़ती है। इस मौके पर प्रेमपाल सिंह, शांति देवी, उदयवीर सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, सहदेव, फूलवती देवी, कपिल कुमार, कुमारी खुशबू आदि भक्त मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें