ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़रेप के आरोपी सिपाही ने पीड़िता को दी धमकी

रेप के आरोपी सिपाही ने पीड़िता को दी धमकी

-सासनीगेट की पीड़िता के फिरोजाबाद के सिपाही से थे अलीगढ़ तैनाती के दौरान संबंध ...

रेप के आरोपी सिपाही ने पीड़िता को दी धमकी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 11 Nov 2022 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

-सासनीगेट की पीड़िता के फिरोजाबाद के सिपाही से थे अलीगढ़ तैनाती के दौरान संबंध

-सिपाही है लाइन हाजिर,एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

सासनीगेट इलाके की रेप पीड़िता पर आरोपी सिपाही मुकदमे में फैसले का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर धमकी दे रहा है। घटना के बाद से पीड़िता दहशत में हैं। शुक्रवार को पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है।

बता दें कि फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ के गांव नायकपुर निवासी सिपाही सुजीत यादव की बीते दिनों थाना देहलीगेट में तैनाती थी। आरोप है कि इसी बीच सासनीगेट निवासी एक युवती से मुलाकात हो गई। दोनों की नजदीकियां बढ़ी तो प्रेम संबंध हो गए। आरोप है कि इसी बीच आरोपी सिपाही सुजीत ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया। युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो आरोपी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में युवती ने देहलीगेट थाने में सिपाही सुजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही सुजीत को लाइन हाजिर कर दिया था। अभी पूरे मामले की जांच चल रही है। वहीं,अब इसी प्रकरण में सिपाही द्वारा पीड़िता पर मुकदमा वापसी का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित युवती का आरोप है जब उसने मुकदमा वापस लेने से इंकार किया तो सिपाही ने उसे धमकी दे डाली। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें