Railway Police Rescues Three Children from Child Labor in Aligarh बाल मजदूरी के शक में ट्रेन से उतारे तीन बच्चे, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsRailway Police Rescues Three Children from Child Labor in Aligarh

बाल मजदूरी के शक में ट्रेन से उतारे तीन बच्चे

Aligarh News - सीमांचल एक्सप्रेस से दिल्ली जाने की मिली सूचना, बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं तीनों बच्चे

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 10 Sep 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
बाल मजदूरी के शक में ट्रेन से उतारे तीन बच्चे

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीमांचल एक्सप्रेस में सवार तीन बच्चों को रेलवे पुलिस ने मंगलवार को अलीगढ़ जंक्शन पर उतार लिया। पुलिस को सूचना थी कि इन्हें बाल मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है। बिहार के रहने वाले इन बच्चों की उम्र 14 से 16 के बीच है। तीनों को रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दिया गया है। बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्य देसराज ने रेलवे पुलिस को सूचना दी कि सीमांचल एक्सप्रेस में कुछ बच्चों को बालश्रम के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल अमित कुमार सिंह ने जीआरपी व क्राइम विंग को अवगत कराते हुए ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव अलीगढ़ जंक्शन पर कराया।

शाम 7:14 बजे प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची गाड़ी की तलाशी के शुरूआत में कोई बच्चा नहीं मिला। लेकिन आगे के जनरल कोच के शौचालय के पास तीन नाबालिग गुमसुम अवस्था में बैठे पाए गए। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्हें उतारकर थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला 14 व 16 वर्षीय दो बच्चे गांव भंगहाई थाना पुलकहा, जिला अररिया (बिहार) और 14 वर्षीय तीसरा बच्चा गांव मेटन वार्ड नं. दो थाना तरावली, जिला अररिया (बिहार) का है। बच्चों ने बताया कि वे हरियाणा, पंचकुला की धान मंडी में अपने दोस्तों के पास काम करने जा रहे थे। रेलवे पुलिस ने तीनों बच्चों को चाइल्ड लाइन की सुपरवाइजर सुमन और केसवर्कर सुनील की सुपुर्दगी में दे दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।