Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsQureshi Community Meeting to End Dowry System in Aligarh

उद्योगपति हाजी जहीर बने कुरैशी समाज के अध्यक्ष

Aligarh News - अलीगढ़ में कुरैशी समाज की बैठक हुई, जिसमें दहेज प्रथा को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। हाजी जहीर को समाज का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने और मस्जिद में निकाह कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 28 Dec 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on

फोटो. -देहली गेट पर कुरैशी समाज की दहेज प्रथा समाप्त करने को लेकर हुई बैठक

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

देहली गेट स्थित उद्योगपति हाजी जहीर के आवास पर शनिवार को कुरैशी समाज के लोगों की बैठक हुई, जिसमें दहेज प्रथा को खत्म करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। कुरैशी समाज के मोअज्जिज लोगों की हुई बैठक में उद्योगपति हाजी जहीर को कुरैशी समाज का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

बैठक में परंपरा के अनुसार मस्जिद में निकाह कराने पर जोर दिया गया। दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए बिरादरी के सभी लोगों से आगे आने की अपील की गई। बैठक में उद्योगपति हाजी जहीर ने कहा कि दहेज प्रथा बड़ी समस्या समाज के लिए है। गरीब लोगों की बेटियों का निकाह मुश्किल से हो पाता है। बिरादरी के हित में दहेज के लेन देन के दिखावे से बचना होगा। अध्यक्षता करते हुए हाजी ज़हीर ने कहा कि कुरैशी समाज मस्जिद में निकाह करेगा और दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। जिस्से समाज की बुराइयों को दूर किया जा सके। हाजी नौशाद कुरैशी ने कहा कि समाज की बैठक हर मोहल्ले में की जाएंगी। ताकि जागरूकता दहेज खत्म करने को लेकर बढ़े। बिलाल कुरैशी ने कहा की लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया जाएगा। बैठक के उपरांत कुरैशी समाज के लोगों ने उद्योगपति व अलीगढ़ के नंबर एक रईस हाजी जहीर को कुरैशी समाज का अध्यक्ष चुना। इस मौके पर आरफीन कुरैशी, नौशाद कुरैशी, बिलाल कुरैशी, नदीम कुरैशी, यामीन कुरैशी, आरफीन कुरैशी, आमिर आबिद, अयाज़ कुरैशी, हाजी चिराग कुरैशी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें