Provincial Badminton Championship for Under 15 Concludes in Aligarh प्रदेशीय बैडमिंटन में मेरठ और वाराणसी अव्वल, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsProvincial Badminton Championship for Under 15 Concludes in Aligarh

प्रदेशीय बैडमिंटन में मेरठ और वाराणसी अव्वल

Aligarh News - जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रदेश के खिलाड़ियों ने लिया भाग, तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मुकाबला

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 7 Oct 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेशीय बैडमिंटन में मेरठ और वाराणसी अव्वल

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर अंडर 15 बालक-बालिका तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता महारानी अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराई गई। जिसमें प्रदेशभर की टीमों ने हिस्सा लिया। तीन दिन चली प्रतियोगिता में मेरठ और वाराणसी की टीम अव्वल रही। क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 17 मंडल और स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, गोरखपुर की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बालक 130 एवं बालिका 116 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री प्रशांत सिंघल महापौर अलीगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, एवं विनीत गौतम प्रबंधक विनीत इंटर कॉलेज को श्री राम मिलन क्रीड़ा अधिकारी एवं द्वारा बुके एवं पटका देकर स्वागत एवं सम्मान किया।

बालक सिंगल्स में प्रथम मनन ठाकुर मेरठ रहे। द्वितीय दैविक अरोड़ा सहारनपुर, तृतीय आदित्य सारस्वत मुरादाबाद रहे। बालक डबल्स में प्रथम मेरठ के जीवेश कुमार और मनन ठाकुर रहे। आर्यन लखनऊ और बोन पाने लोनी द्वितीय और सहारनपुर के आलोक और विहान द्वितीय रहे। बालिका सिंगल्स में हरिनंदनी वाराणसी रही। प्रिया मेरठ, चित्रकूट की वसुंधरा द्वितीय तृतीय रहे। बालिका डबल्स में अयोध्या की कीर्ति सिंह और तनु पाल प्रथम, वाराणसी की हरिनंदनी और शिवांगी सिंह द्वितीय और मेरठ की पवित्र महेश्वरी और प्रिया तृतीय रही। विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित प्रतियोगिता का विधिवत समापन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र एवं प्राइज देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कृष्ण कुमार वार्ष्णेय सचिव जिला बैडमिंटन संघ, लवली चौधरी बैडमिंटन कोच, आयुष चौधरी कोच, अक्षक राघव कोच, प्रशांत मुद्गल, अफजल हमीद पार्षद, अमन गौतम एवं समस्त स्टेडियम कोच आदि लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन विकास चौहान बैडमिंटन कोच ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।