ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों को मिलेगा केसीसी का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों को मिलेगा केसीसी का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को केसीसी का लाभ दिलाने के लिए आगामी 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाया...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों को मिलेगा केसीसी का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 10 Feb 2020 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को केसीसी का लाभ दिलाने के लिए आगामी 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर डीडीएम नाबार्ड और लीड बैंक मैनेजर नेे बताया कि जिन किसान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। उनके केसीसी कार्ड नहीं बने हैं, उनको आगामी 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर केसीसी कार्ड बनाकर योजना से लाभान्वित किया जाएगा। ऐसे किसान लाभार्थी जिनके केसीसी बने हुए हैं, वह अपनी लिमिट बढ़वा सकते हैं और निष्क्रिय किसान क्रेडिट कार्ड को सक्रिय भी कर सकते हैं। एलडीएम ने बताया इस की योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित बैंक से सम्पर्क किया जा सकता है। डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि जो किसान कृषि हेतु क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर चुके हैं और वह पशुपालन एवं मत्स्य पालन कर रहे हैं, वे भी इन कार्यों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें