ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से गर्भवती की मौत, अस्पताल में हंगामा

डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से गर्भवती की मौत, अस्पताल में हंगामा

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता। थाना क्वार्सी क्षेत्रांतर्गत एक निजी अस्पताल में डिलीवरी...

डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से गर्भवती की मौत, अस्पताल में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 24 Oct 2021 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता।

थाना क्वार्सी क्षेत्रांतर्गत एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान भर्ती महिला की मौत पर हंगामा खड़ा हो गया। चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप है। महिला के पति की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।

थाना गुन्नौर (संभल) क्षेत्र के मड़कावली निवासी धर्मेंद्र कुमार ने थाने में दी तहरीर में तहरीर में बताया कि उन्होंने पत्नी पुष्पा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर 19 सितंबर को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि अगले दिन अस्पताल में उनकी पत्नी का आपरेशन करने को कहा गया। जिसके बाद पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। तभी डाक्टर ने लापरवाही से उसे एक इंजेक्शन लगाया। जिससे उसे असहनीय दर्द होने लगा। इसकी शिकायत डाक्टर से की गई तो उन्होंने कुछ दवाएं देकर सही हो जाने की बात कहकर 24 सितंबर को घर जाने को छुट्टी कर दी। रात में पत्नी को तेज दर्द हुआ। आरोप है कि अगले दिन वह पत्नी को दवा दिलाने पहुंचे तो उन्हें दवा दिए बिना ही डांट कर भगा दिया। मजबूरी में दूसरे अस्पताल में ले जाना पड़ा। जहां डाक्टर ने बताया कि इंजेक्शन लगने से संक्रमण फैल चुका है। जिसका आपरेशन करना होगा। स्वेच्छा से आपरेशन के बाद भी कोई फायदा न होने पर पत्नी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां नौ अक्टूबर को पत्नी की मौत हो गई। धर्मेेंद्र का आरोप है कि डाक्टर के गलत इंजेक्शन व इलाज के चलते उनकी मौत हुई है।

वर्जन-

-मामले की तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विजय सिंह, इंस्पेक्टर, थाना क्वार्सी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें