ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़छह दिसंबर को लेकर जनपद में बरता गया एहतियात

छह दिसंबर को लेकर जनपद में बरता गया एहतियात

फोटो.. -शहर से लेकर देहात तक थाना क्षेत्रों में पुलिस बल रहा तैनात ...

छह दिसंबर को लेकर जनपद में बरता गया एहतियात
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 06 Dec 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो..

-शहर से लेकर देहात तक थाना क्षेत्रों में पुलिस बल रहा तैनात

-पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों में किया गश्त

-देहली गेट, सिविल लाइन, क्वार्सी थाना क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

-प्रशासन ने सभी धरना प्रदर्शन किया कैंसिल, नहीं दी अनुमति

-आउटर के चौराहों पर आने जाने वालों पर भी रखी जा रही निगरानी

-नौ मजिस्ट्रेट को सौंपी गई थी शहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

छह दिसंबर को लेकर जिले भर में एहतियात बरती गई। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। नौ सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला। आरएफ, पीएसी व पुलिस के साथ मजिस्ट्रेटों ने संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त किया। प्रशासन ने किसी भी कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। छह दिसंबर को जनपद में शांति व्यवस्था कायम रही। शाम को सभी मजिस्ट्रेटों ने अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

छह दिसंबर को लेकर प्रशासन ने चार दिसंबर को ही अलर्ट जारी किया था। इसमें शहर को नौ सेक्टर में बांटते हुए सात मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी। शहर के देहल गेट, सिविल लाइन, बन्नादेवी, गांधी पार्क, क्वार्सी, महुआखेड़ा समेत अन्य थाना क्षेत्रों में अधिकारियों ने फोर्स के साथ गश्त किया। चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया था। धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक थी। केवल किसानों ने कलक्ट्रेट में एडीएम वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन दिया। ऊपर कोट, रेलवे रोड, अब्दुल करीम चौराहा, हाथी डूबा, सराय हकीम, बारहद्वारी, जयगंज, मामू भांजा, मदार गेट, जमालपुर, मेडिकल, जीवनगढ़ समेत अन्य क्षेत्रों में पुलिस बल के जवान गश्त करते रहे। पुलिस के साथ आरएफ व पीएसी भी लगाई गई थी। सोमवार की सुबह पुलिस ने ऊपर कोट पर गश्त किया और मोअज्जि लोगों से बातचीत की। दिनभर की रिपोर्ट बेहतर रही। प्रशासन को किसी स्थान पर किसी विवाद की कोई सूचना नहीं मिली। एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की ड्यूटी गश्त के लिए लगाई गई थी। सभी ने अपने क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों से संवाद स्थापित किया और अलर्ट रहे। महानगर में पूरी तरह शांति कायम रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें