बिजली कटौती ने दिनभर बढ़ाई मुश्किल
Aligarh News - अलीगढ़ के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उमस भरी गर्मी में पंखे और कूलर बंद होने के कारण पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई।...

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को घंटों से बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रघुवीरपुरी में एक फेस न आने की शिकायत की गई। वहीं, मेलरोज बाईपास और सूतमिल चौराहे के आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली गुल रही। अशोक नगर, आदर्श नगर, राधाजीपुरम, वैशाली पुरम, रघुवीरपुरी आदि क्षेत्रों में भी समस्या बनी रही। लोगों का कहना है कि उमस भरी गर्मी में बिजली न होने से पंखे और कूलर तो बंद पड़े ही हैं, पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है। विभाग के वाट्सएप ग्रुप पर फॉल्ट की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने की मांग दिनभर हुई।
पला साहिबाबाद, अशोक नगर, सुदामापुरी आदि क्षेत्रों में बिजली न आने से पेयजल संकट छा गया। कुछ क्षेत्रों में फीडर की तकनीकी समस्या, पोल बदलने, पेड़ों की टहनियां काटने के चलते भी आपूर्ति बाधित रही। ढाई घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति हाथरस अड्डा उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में शनिवार को सुबह ढाई घंटे बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार, जर्जर पोल बदलने के चलते प्रीमियर नगर, महेंद्र नगर, गांधी नगर, बैंक कॉलोनी, तमोली पाड़ा, खिरनीगेट, अचल, कृष्णापुरी आदि क्षेत्रों में सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




