Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPower Outage in Aligarh 12-Hour Blackout Due to Faults in 132 and 33 kVA Lines

बारिश के कारण 12 घंटे से अधिक ठप रही विद्युत आपूर्ति, छाया अंधेरा

Aligarh News - अलीगढ़ में बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 132 और 33 केवीए की लाइनों में फाल्ट के चलते 12 घंटे तक बिजली बंद रही। स्वर्णजयंती नगर समेत कई क्षेत्रों में लोग परेशान रहे। सुबह 10 बजे के बाद कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 28 Dec 2024 07:51 PM
share Share
Follow Us on

फोटो.. -132 से लेकर 33 केवीए की लाइनों में फाल्ट के कारण बंद रही बिजली

-शहर के आठ से अधिक 11 केवीए के फीडर का ब्रेक डाउन 12 घंटे बाद सही हुआ

-सारसौल, पडियावली, बोनेर, सांगवान सिटी, क्वार्सी, रामघाट रोड, आगरा रोड समेत अन्य स्थानों की सप्लाई रही बाधित

-बारिश व तेज हवा के कारण केबल बक्सों में फाल्ट, रात को पेट्रोलिंग के दौरान फाल्ट नहीं आए पकड़ में

-स्वर्णजयंती नगर में रात आठ बजे बंद बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे के बाद सामान्य हुई

-दिन में भी ब्रेक डाउन में रहीं शहरी क्षेत्र की कई लाइनें, उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ी परेशानी

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

रात आई बारिश से बिजली आपूर्ति पटरी से उतर गई। सर्दी के सीजन में पहली बारिश पावर कारपोरेशन के लिए मुसीबत लेकर आई। बारिश के कारण शहर से लेकर देहात तक बिजली सप्लाई ठप रही। शहरी क्षेत्र में अधिकांश फीडरों की बिजली 12 घंटे से अधिक बंद रही। रात को पेट्रोलिंग के बाद भी ब्रेक डाउन विद्युत कर्मचारी नहीं खोज पाए। रात में रुकरुक कर हो रही बारिश के कारण फाल्ट ठीक करने में पसीने छूट गए। 12 घंटे से अधिक बिजली सप्लाई बंद रहने से उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। शहरी क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा।

शुक्रवार की रात आठ बजे तेज गरजना के साथ अचानक बारिश शुरू हुई थी। रातभर हवा के साथ रुकरुक कर बारिश होती रही। इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 132 केबी बोनेर, सारसौल, एलमपुर से जाने वाली 33 केवीए की लाइनों में फाल्ट आ गया। 33 केवीए में फाल्ट आने के बाद 11 केवीए की लाइन बंद हो गई। शहरी क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारी रातभर पेट्रोलिंग करने में लगे रहे। जहां का ब्रेक डाउन सही हुआ वहां पर रात को सप्लाई बहाल की गई। लेकिन 80 फीसदी इलाकों में आपूर्ति सुबह आठ बजे के बाद बहाल हो पाई। 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई ठप रही। रात को शहर अंधेरे में डूबा रहा। कुछ स्थानों पर तार टूटने, केबल बॉक्स फटने, जंफर टूटने, बिजली घर की सीटी खराब होने व ट्रांसफार्मर से आउट पुट नहीं आने के कारण आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई। बिजली विभाग के अधिकारी रात से लेकर दोपहर तक विद्युत आपूर्ति बहाल कराने में लगे रहे।

स्वर्णजयंती नगर में 12 घंटे बहाल हुई आपूर्ति

-स्वर्णजयंती नगर में अधिकांश हिस्सों में रात को गुल हुई बिजली सप्लाई सुबह आठ बजे के बाद बहाल हुई। बैंक आफ बड़ौदा के पास एक 11 केवीए के फीडर पर केबल बक्से में फाल्ट के कारण एलआईजी, एचआईजी व एमआईजी क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा क्वार्सी, रामघाट रोड, रामबाग कालोनी, शताब्दी नगर, विक्रम कालोनी, मेडिकल रोड, सुरेंद्र नगर, नौरंगाबाद, महेंद्र नगर, पडियावली, आगरा रोड, हाथरस अड्डा, रामघाट रोड जनकपुरी, मैरिस रोड, लाल डिग्गी, आईटीआई रोड, बरौला, सारसौल, एलमपुर, जलालपुर, ज्वालापुरी, छर्रा सांकरा रोड, बारहद्वारी, अचलताल, वैशालीपुर कालोनी, ज्ञान सरोवर, मथुरा रोड, गांधी पार्क, रेलवे रोड समेत अन्य स्थानों की बिजली सप्लाई बंद रही।

यह फीडर सुबह साढ़े आठ बजे हुए सामान्य

गांधी पार्क 11 केवीए

बारहद्वारी 11 केवीए

भुजपुरा 11 केवीए

किला रोड 11 केवीए

मथुरा रोड 11 केवीए

हाथरस अड्डा 11 केवीए

सासनी गेट 11 केवीए

पडियावली 11 केवीए

बिजली नहीं आने से पानी की लिए हुई परेशानी

-सुबह तक बिजली नहीं आने के कारण उपभोक्ताओं को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण नगर निगम के नलकूप नहीं चले। इससे ओवरहेड टैंक नहीं भर पाए। रात से ही लाइट ट्रिप कर गई थी, जिससे टंकियां खाली रह गई। बिजली सप्लाई बहाल होने के बाद नलकूप चलाए गए और दोपहर के समय पानी की आपूर्ति कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें