ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़भीषण गर्मी में मरीजों की भरमार, अस्पताल अव्यवस्थाओं से बेहाल

भीषण गर्मी में मरीजों की भरमार, अस्पताल अव्यवस्थाओं से बेहाल

भीषण गर्मी में जिले के अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। स्थिति यह है कि एक बेड पर दो से तीन मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। रविवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल में मरीजों को भारी भीड़...

भीषण गर्मी में मरीजों की भरमार, अस्पताल अव्यवस्थाओं से बेहाल
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 21 May 2018 01:44 AM
ऐप पर पढ़ें

भीषण गर्मी में जिले के अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। स्थिति यह है कि एक बेड पर दो से तीन मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। रविवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल में मरीजों को भारी भीड़ रही। एक ही चिकित्सक मरीजों को उपचार देते मिले। गर्मी में अस्पतालों की ओपीडी फुल चल रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सायल की ओपीडी में मरीजो की संख्या चार हजार से भी ऊपर पहुंच चुकी है। मौसम में तेजी से आए बदलाव के साथ मरीजों की संख्या में भी रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई है। सरकारी अस्पतालों में हर दिन सुबह से ही मरीजों की लम्बी कतारे लग जाती है। अस्पतालों में सबसे अधिक जुकाम, बुखार और डायरिया के ही मरीज आ रहे है। ओपीडी पूरे समय मरीजों से खचाखच भरी रहती है। डाक्टरों के कक्षों के सामने मरीजों की लंबी-लंबी कतारें दोपहर बाद तक लगी रहती है। रविवार को भी अस्पतालों का ऐसा ही हाल रहा। डाक्टरों के मुताबिक प्रचंड गर्मी के शुरू होते ही अस्पताल की ओपीडी लगभग दोगुना हो चुकी है। मार्च माह में ओपीडी जहां 1600 से 1900 के बीच थी वह आज चार हजार को भी पार कर गई है। गर्मी में सबसे अधिक जुकाम, बुखार और डायरिया के मरीज अधिक आ रहे है। अस्पताल में पाने का पानी तक नहीं मलखान सिंह जिला अस्पताल में पीने के पानी तक की समुचित व्यवस्था नहीं है। अस्पताल में लगी टंकी लम्बे समय से टूटी पड़ी है। ऐसे में मरीजों को पानी पीने के लिए अस्पताल से बाहर जाना पड़ता है। वर्जनभीषण गर्मी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए खास व्यवस्था की गई है। वार्ड भी बढ़ाये गए है। रामकृष्ण, सीएमएस, मलखान सिंह जिला अस्पताल

जुकाम, बुखार और डायरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सकों को खास दिशा निर्देश दिये गए है। इलाज में कोई कोताही न बरती जाए, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। -डॉ. एमएल अग्रवाल, सीएमओ

बढ़ती गर्मी में इनका रखें खास ख्याल

-धूप में हल्के रंग के कपड़े पहने

-धूप में चश्मा लगाकर चलें।

-छाता, टोपी का प्रयोग करें।

-पानी खूब पीएं,

-शिकंजी, छाछ, लस्सी का अधिक सेवन करें।

इन परिस्थितियों में चिकित्सक से संपर्क करें

-बेहोशी होने पर

-कमजोरी होने पर

-थकान होने पर

-पैरों में दर्द होने पर

स्वास्थ्य विभाग की आमजन से अपील

अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने जिले वासियों ने नाम अपील जारी की है। जिसमें कहा गया हैं कि कोई जरूरी काम नहीं है तो सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक धूप में घर से बाहर न निकलें। शारीरिक परिश्रम वाले कार्य धूप में न करें। निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी धूप में काम करने से परहेज करें। पानी समय समय पर पीते रहे।

लू या हीट स्ट्रोक की शिकायत हैं तो 9411803254 पर करें कॉल

अलीगढ़। अलीगढ़ जिले में किसी को हीट स्ट्रोक या लू की शिकायत आती हैं तो वह 9411803254 पर तुरंत कॉल कर सकते है। इस नंबर पर डॉ. एसके गुप्ता के नेतृत्व में गठित की गई टीम मरीज के पास पहुंचकर तुरंत उपचार देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें