Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPolitical Tensions Rise as Memorial Gate for Freedom Fighter Captain Abbas Ali is Allegedly Demolished in Aligarh
स्वतंत्रता सेनानी की याद में बना द्वार ढहाने का आरोप

स्वतंत्रता सेनानी की याद में बना द्वार ढहाने का आरोप

संक्षेप: Aligarh News - अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन अब्बास अली के स्मारक द्वार को गिराने का आरोप लगाया है। सपाइयों का कहना है कि क्रेन से द्वार को गिराया गया, जिससे उनमें रोष उत्पन्न हो...

Mon, 4 Aug 2025 11:39 PMNewswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़
share Share
Follow Us on

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन अब्बास अली की याद में क्वार्सी बाईपास जीवनगढ़ पर बने द्वार को गिराने का आरोप लगाया है। सपाइयों का आरोप है कि क्रेन लेकर कुछ लोग आए और द्वार को गिरा दिया। इससे सपाइयों में रोष पैदा हो गया है। नगर निगम के उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह ने किसी भी तरह के द्वार को गिराने से इनकार किया। कहा कि उनकी टीम आईटीआई रोड पर अतिक्रमण हटा रही थी। सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष डा. रक्षपाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद ने कहा कि जीवनगढ़ पुलिया पर स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन अब्बास अली की याद में क्वार्सी बाई पास पर सलीम की पुलिया पर बने सवतंत्रता सेनानी द्वार को क्रेन द्वारा हटा दिया गया है ।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्रशासन को इसको जल्द बनवाए अन्यथा सपा आंदोलन करेगी। यह गेट पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने बनवाया था। सपा नेता बाबा फरीद आजाद ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन अब्बास अली एकता एवं भाईचारा सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक थे। देश को आजाद करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। 1945 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की नेतृत्व में वाली आजाद हिंद फौज में शामिल हुए ।