ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़देशद्रोह के आरोपी शरजील को 18 को अलीगढ़ लाएगी पुलिस

देशद्रोह के आरोपी शरजील को 18 को अलीगढ़ लाएगी पुलिस

-कोर्ट से 18 फरवरी को मिल सकती है शरजील की रिमांड

देशद्रोह के आरोपी शरजील को 18 को अलीगढ़ लाएगी पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 13 Feb 2020 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

एएमयू में सीएए के खिलाफ चल रहे धरने पर देशविरोधी भाषण देने वाले जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को अलीगढ़ पुलिस 18 फरवरी को रिमांड पर ला सकती है। इसके लिए अलीगढ़ पुलिस दिल्ली कोर्ट में बी वारंट दाखिल कर चुकी है। उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है। इसी सिलसिले में उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। नागरिकता कानून के विरोध में एएमयू में चल रहे धरने में 16 जनवरी को जेएनयू का छात्र शरजील इमाम आया था। धरने को संबोधित करते हुए उसने देशविरोधी भाषण दिया था। उसका जब यह वीडियो वायरल हुआ तो अलीगढ़ पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो में देशविरोधी व आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण को आधार बनाते हुए सिविल लाइन पुलिस ने जेएनयू छात्र शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह की धारा 124 ए के अलावा 153ए, 153बी, 505 उपधारा दो के तहत मुकदमा दर्ज किया था। कुछ दिनों बाद दिल्ली व बिहार पुलिस ने उसे जहानाबाग से गिरफ्तार कर था। इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इधर, अलीगढ़ पुलिस भी उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर चुकी है। पिछले दिनों दिल्ली कोर्ट में बी वारंट भी दाखिल कर चुकी है। इस संबंध में सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि आरोपी शरजील को रिमांड पर लेने के लिए 18 फरवरी की तारीख लगी है। कोर्ट से रिमांड मंजूर होते ही अलीगढ़ पुलिस उसे दिल्ली से लेकर आएगी। इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें