Police Manage Crowd Control During Aligarh Meat Factory Incident तीन स्थानों पर बिगड़े हालात, फैक्ट्री से अस्पताल तक दौड़ी टीमें, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPolice Manage Crowd Control During Aligarh Meat Factory Incident

तीन स्थानों पर बिगड़े हालात, फैक्ट्री से अस्पताल तक दौड़ी टीमें

Aligarh News - फोटो: - घटनास्थल, हाईवे के अलावा हरदुआगंज क्षेत्र के साधु आश्रम पर भी हुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 25 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
तीन स्थानों पर बिगड़े हालात, फैक्ट्री से अस्पताल तक दौड़ी टीमें

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बवाल के दौरान पुलिस ने सूझबूझ भी दिखाई। घटनास्थल, हाईवे के अलावा हरदुआगंज क्षेत्र के साधु आश्रम पर भी लोग हंगामा करने के लिए जुट गए थे। लेकिन, तीनों स्थानों पर पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। इसी के साथ मीट फैक्ट्री से लेकर अस्पताल तक टीमें दौड़ा दीं। कई सीसीटीवी खंगाले। कुछ घंटों में ही पुलिस ने स्पष्ट कर लिया कि गाड़ी कहां से निकली थी और कहां जा रही थी। घटना की जानकारी पर सबसे पहले एसपी देहात अमृत जैन, एसओ हरदुआगंज धीरज कुमार मौके पर पहुंचे थे। वहां महिलाएं भी इकट्ठा हो गईं। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

यहां हालात संभाले तो हाईवे पर पनेठी के पास लोगों ने एंबुलेंस को रोकने का प्रयास किया। फिर खानगढ़ी के पास वाहनों को आड़े-तिरछे लगाकर जाम-प्रदर्शन कर दिया। यहां जब लोगों ने घायलों को ले जा रही एंबुलेंस को रोक लिया तो पुलिस ने तत्काल दूसरी गाड़ी में घायलों को शिफ्ट कराया और अस्पताल भिजवाया। यहां सीओ छर्रा धनंजय सिंह, अकराबाद थाना प्रभारी डीके सिसोदिया, क्वार्सी इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने लोगों को समझाकर शांत किया। इसी बीच साधु आश्रम पर लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिली। वहां सीओ अतरौली सर्जना सिंह ने हालात संभाले। वहीं, घायलों को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी भारी संख्या में पुलिस तैनात थी। इसी बीच घायल के बयानों में जो बातें सामने आईं, उनकी पुष्टि के लिए तीन टीमें मीट फैक्ट्री से लेकर अस्पताल तक दौड़ाई गईं। कुछ दिन पहले भी इसी मैक्स को पकड़ा था पुलिस के अनुसार कई दिन से लोग सूचना दे रहे थे कि मैक्स से गोवंश को ले जाया जा रहा है। इस पर सीओ अतरौली सर्जना सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने इसी मैक्स को इन्हीं लोगों के साथ पकड़ा था। तब रसीद दिखाई गईं। सब कुछ सही पाए जाने पर मैक्स व लोगों को छोड़ दिया। लेकिन, सूचना देने वाले लोग संतुष्ट नहीं थे। वे लगातार रैकी कर रहे थे। शनिवार को इन्होंने बिना बताए गाड़ी का पीछा किया। पुलिस के पहुंचने से पहले मारपीट शुरू कर दी। फैक्ट्री से मांगी रसीद, सीसीटीवी देखे घायल ने बताया कि सुबह 06:05 मिनट पर फैक्ट्री में प्रवेश किया था। वहां से विधिवत मांस को कटवाने के बाद आठ बजे निकले। हाईवे होते हुए अतरौली जा रहे थे। पुलिस ने फैक्ट्री के सीसीटीवी खंगाले, जिसमें समय और बयान सही पाए गए। पुलिस ने जिस मैक्स को सीज किया, वही कैमरों में नजर आई। जाते समय काले रंग के पशु दिख रहे थे। इसके अलावा फैक्ट्री से भी बिल निकलवाए गए, जो सही पाए गए। मिट्टी डालकर बुझाई आग लोगों ने जब वाहन को आग के हवाले कर दिया तो पुलिस ने कई बार मिट्टी डालकर आग बुझानी चाही। इस पर लोग भड़क गए और पुलिस को ऐसा करने से रोका। जबरन गाड़ी में आग लगाई गई। घटना से लौट रही थी पीआरवी लोगों का आरोप था कि पीआरवी मैक्स के आगे चल रही थी। इसके लिए पुलिस ने पीआरवी का ईवेंट चेक किया। इसमें पता चला कि पीआरवी उस समय एक सूचना पर गई थी। उस विवाद को निपटाकर लौट रही थी, तभी रास्ते में भीड़ मिल गई। वह घटना के दौरान वहां मौजूद नहीं थी। ----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।