Police Interrogates Hemu Leader of Tiger Gang in Sonu Chaudhary Murder Case सोनू हत्याकांड : डींग जेल में बंद हेमू से पुलिस ने की पूछताछ, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPolice Interrogates Hemu Leader of Tiger Gang in Sonu Chaudhary Murder Case

सोनू हत्याकांड : डींग जेल में बंद हेमू से पुलिस ने की पूछताछ

Aligarh News - - पूर्व पार्टनर दिनेश ने टाइगर गैंग के सरगना हेमू को सुपारी देकर कराई थी सोनू की हत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 15 Sep 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
सोनू हत्याकांड : डींग जेल में बंद हेमू से पुलिस ने की पूछताछ

हरदुआगंज, (अलीगढ़) संवाददाता। हरदुआगंज में प्रॉपर्टी डीलर व ट्रांसपोर्ट कारोबारी सोनू चौधरी की हत्या में आरोपी टाइगर गैंग के सरगना हेमू से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। वह भरतपुर की डींग जेल में बंद है। न्यायालय की अनुमित के बाद एक टीम वहां भेजी गई है। 25 जुलाई को गांव कोंडरा निवासी 45 वर्षीय शैलेंद्र उर्फ सोनू चौधरी पुत्र सरदार सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पांच अगस्त को पुलिस ने मुठभेड़ में शूटर शिवा को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी के विवाद में शैलेन्द्र उर्फ सोनू चौधरी के पार्टनर रहे दिनेश ने टाइगर गैंग के सरगना हेमू को ढाई लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी।

इसके बाद दिनेश व टाइगर के गैंग के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दूसरा शूटर संजू किसी अन्य मुकदमे में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। इसे रिमांड पर लेकर पुलिस ने पिस्टल व बाइक बरामद की। हेमू भी राजस्थान के भरतपुर जिले में कुम्हेर थाना क्षेत्र में तमंचे के साथ गिरफ्तार हो गया था। अब एक टीम उससे पूछताछ के लिए वहां भेजी गई है। पुलिस उससे ये पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि घटना में और कौन-कौन शामिल हैं। उधर, पुलिस ने उसे बी-वारंट पर भी तलब कराया था, जिस पर 19 सितंबर की तिथि नियत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।