ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

नुमाइश के खेल महोत्सव के तहत शनिवार को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। इसमें खिलाड़ियों ने कराटे, शूटिंग और बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा...

खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 16 Feb 2020 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

नुमाइश के खेल महोत्सव के तहत शनिवार को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। इसमें खिलाड़ियों ने कराटे, शूटिंग और बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। बैडमिंटन व शूटिंग का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर जिला स्टेडियम में किया गया, जबकि दूसरी प्रतियोगिताएं नुमाइश के खेल मैदान में आयोजित की गई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता : जिला स्टेडियम में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार और आरएसओ अनिल कुमार ने शुरुआत कराई। अंडर 15 बालक वर्ग में पहले सेमीफाइनल में जॉन अब्बास ने पारस तिवारी को 15-9,12-15,15-9 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में विशाल शर्मा ने मिलन शर्मा को 15-12,10-15,15-13 से हराया। पुरुष एकल के मुकाबलों में पहले सेमीफाइनल में प्रदीप चौधरी ने देवांश गोविला को 15-14,13-15,15-14 से हराया। इसके बाद हुए दूसरे सेमीफाइनल में सुजल वार्ष्णेय ने विशाल शर्मा को 15-12,12-15,15-14 से हराया। पुरुष डबल्स में पहले सेमीफाइनल में निमेश कुमार व प्रदीप चौधरी ने पुनीत व अतीक को 15-10,15-12 से हराया। महिला एकल के मुकाबलों में लवली चौधरी ने नित्या सदानी को फाइनल मैच में 14-21,21-13,22-20 से हराया और विजेता बनी। वहीं महिला डबल्स के मुकाबले में नित्या सदानी व मन्नत ने फाइनल में अलीन व देवांशी को 21-15,15-21,21-12 से हराया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

शूटिंग प्रतियोगिता : नुमाइश के तहत जिला स्टेडियम में चल रही शूटिंग प्रतियोगिता में कुनाल सैनी ने बाजी मारी। पिस्टल शूटिंग में पहले स्थान पर रहते हुए कुनाल ने चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीता। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके बाद पिस्टल शूटिंग में निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें दूसरे स्थान पर धीरज कुमार नंदा और तीसरे स्थान पर अवधेश कुमार सिंह रहे। सभी विजेताओं को अतिथियों की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें