ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एएमयू के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं आज से शुरू 

एएमयू के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं आज से शुरू 

एएमयू के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं आज से शुरू 
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 15 Apr 2020 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं आज से शुरू होंगी। एएमयू इंतजामिया की ओर से इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना दिए गए हैं। एएमयू की वेबसाइट पर सिलेबस अपलोड कर दिया गया है। साथ ही अन्य तरह की व्यवस्था भी की गई है।  

एएमयू स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में पहले ही प्रमोट कर दिया गया है। विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई करने के कई माध्यम हैं। शिक्षकों के साथ सीधे वीडियो के माध्यम से जुड़ने के लिए जूम और गूगल जैसे एप हैं। इसके अलावा शिक्षकों के ब्लॉग्स पर भी रीडिंग मैटेरियल अपलोड कर दिया गया है। एएमयू गल्र्स एवं सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के विद्यार्थियों के लिए कई एप भी जारी किये गये है। इसके साथ ही एनसीआरटी एमएचआरडी और यूजीसी के आधिकारिक वीडियो लिंक भी जगह-जगह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए गए हैं। स्कूल डायरेक्टर प्रोफ़ेसर अफसर अली खान ने बताया कि एएमयू स्कूलों में ऐसे परिवारों के बच्चे भी पढ़ते हैं जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं  और जिनके लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा अभी दूर की बात है । ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए हम रीडिंग मैटेरियल की कॉपियां बनवा कर उसको उन तक पहुंचाएंगे।  अभिभावक अपना व्हाट्सएप नंबर स्कूल तक पहुंचाएं, ताकि उन तक हर जानकारी पहुंचायी जा सके। अभिभावकों से अपील की गई कि वह अपने व्हाट्सएप नंबर अपने बच्चे की क्लास टीचर या प्रिंसिपल को उपलब्ध कराएं। जिससे स्कूल के शिक्षकों का विद्यार्थियों के साथ कनेक्ट बन सके। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का इंग्लिश का एक पेपर बचा हुआ है। कक्षा 12 मैं फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी ग्रुप का एक पेपर बचा हुआ है। इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड या मानव संसाधन विकास मंत्रालय के जो भी निर्देश होंगे उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें