ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़टिकट के लिए एक मीटर की दूरी, बनाए गए स्टेप

टिकट के लिए एक मीटर की दूरी, बनाए गए स्टेप

-स्टेशन के टिकट खिड़की घर पर बनाई गई स्टेपटिकट के लिए एक मीटर की दूरी, बनाए गए स्टेप -स्टेशन के टिकट खिड़की घर पर बनाई गई स्टेप -यात्रियों को किया जा रहा जागरुक, सुरक्षित करें सफर फोटो- अलीगढ़।...

टिकट के लिए एक मीटर की दूरी, बनाए गए स्टेप
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sat, 21 Mar 2020 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के देशभर में पैर पसारने के कारण अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए स्टेप पट्टी बनाई गई है। जिससे यात्री एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर टिकट ले सकेंगे। स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ने बताया कि स्टेशन पर रोजाना 5 हजार से अधिक यात्री आगमन-प्रस्थान करते हैं। कोरोना वायरस के चलते यात्रियों की संख्या में कमी तो आई है, लेकिन स्टेशन पर एक साथ दर्जनों यात्री पहुंचने के कारण भीड़ है। ऐसे में टिकट लेने के लिए लाइन में लगने वाले यात्रियों के लिए स्टेप पट्टी बनाई गई। जिससे वह एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर टिकट ले सकें। इसके लिए कर्मचारी भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों के साथ ही आरपीएफ, जीआरपी सहित अन्य स्टाफ को मास्क व सेनेटाइजर दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें