Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Officers will check the quality of work of Jaljeevan Mission in Beloth of Iglas

इगलास के बेलौठ में जलजीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता जांचेंगे अफसर

इगलास के बेलौठ में जलजीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता जांचेंगे अफसर -प्रधान की...

इगलास के बेलौठ में जलजीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता जांचेंगे अफसर
Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 2 Aug 2024 01:20 PM
share Share

इगलास के बेलौठ में जलजीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता जांचेंगे अफसर

-प्रधान की शिकायत पर डीएम ने दिए निर्देश, 262.57 लाख से हो रहे कार्य

-ताहरपुर गौशाला, लखटोई के मत्स्य तालाब का भी किया निरीक्षण

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। इगलास तहसील के अन्तर्गत के विभिन्न विकास कार्यों का गति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को डीएम ने ग्राम ताहरपुर में गौशाला, लखटोई के मत्स्य तालाब एवं बेलौठ में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जलजीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए।

डीएम विशाख जी. ने ग्राम बेलौठ में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था केपीआईएल द्वारा निर्माणाधीन पम्प हाउस की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मौके पर निर्माण कार्य बन्द पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई। कार्य की गुणवत्ता के संबंध में ग्राम प्रधान की शिकायत पर डीएम ने तकनीकी टीम गठित कर जिला विकास अधिकारी को निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता जल निगम मोहम्मद इमरान ने बताया कि 262.57 लाख रूपये की लागत से परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ओवरहैड टैंक की क्षमता 175 किलोलीटर है, कार्य पूर्ण हो चुका है। 460 घरों में संयोजन के सापेक्ष लगभग 120 घरों में पेयजल की आपूर्ति हो रही है। जिस पर डीएम ने सेक्रेटरी की माध्यम से पीएचटीसी संयोजनों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये।

गौशाला निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा परिसर में समुचित सफाई व्यवस्था न पाए जाने पर निवर्तमान सेक्रेटरी अजीत को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश देते हुए भरण-पोषण के लिए पूलिंग धनराशि कम पाए जाने पर भी असंतोष प्रकट किया गया। मौके पर 137 गौवंश एवं कुल पांच केयर-टेकर द्वारा तीन के दिन एवं दो के रात्रि में कार्य करना बताया गया। 46 गौवंशों के सहभागिता योजना में दिए जाने की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि टैगिंग के साथ ही सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ग्राम लखटोई मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत बायोफ्लॉक पॉण्ड एवं लघु रिसर्कुलेटरी एक्वा सिस्टम (आरएएस) का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम इगलास शास्वत त्रिपुरारी, डीडीओ आलोक आर्य, बीडीओ अवधेश मिश्रा, बीओ डा. जयदेव वर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें