ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश अलीगढ़ रफ्तार संग घटी मरीजों की संख्या, अस्पताल 87 फीसद बेड खाली

रफ्तार संग घटी मरीजों की संख्या, अस्पताल 87 फीसद बेड खाली

-जिले में कुल1087 बेड में से 879 में बेड खाली, 208 पर भर्ती-सरकारी अस्पतालों में 78 फीसद तो प्राइवेट में 88 फीसद बेड हैं खालीफोटो संख्या : अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार...

 रफ्तार संग घटी मरीजों की संख्या, अस्पताल 87 फीसद बेड खाली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 27 May 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मई के शुरूआती सप्ताह से लगभग 20 गुना कम हो चला है। मई के शुरूआती सप्ताह में जहां 200 से 450 मरीज प्रति दिन आ रहे थे। वहीं मई के तीसरे सप्ताह में संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी हो गई। 19 मई से 100 से 50 के भीतर मरीज आ रहे हैं। यही नहीं संक्रमण से जहां एका-एक मरीजों का आक्सीजन लेबल घट रहा था और वह आक्सीजन के लिए अस्पताल से अस्पताल को भटक रहे थे। ऐसी स्थिति भी अब नहीं है। मरीजों की संख्या दिन ब दिन घटती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 25 मई तक 5310 मरीज आए। यानी 212 मरीज प्रतिदिन मिले। अगर एक मई से सात मई तक के मरीजों पर गौर करें तो 2559 मरीज आए थे। यानी 365 मरीज प्रतिदिन मिले थे। वहीं 19 मई से 25 मई के मरीजों की संख्या देखें तो 338 है। यानी 42 मरीज प्रतिदिन मिले। आंकड़ों पर गौर करें तो मई माह के शुरूआती सप्ताह में औसतन जितने मरीज एक दिन में आ रहे थे, उतने मरीज तीसरे सप्ताह में सात दिन में आए हैं। मरीजों की संख्या घटी तो अस्पताल में बेड भी खाली हो चले।

25 मई तक कुल 5310 संक्रमित आ चुके हैं। यानी 212.4 मरीज प्रतिदिन।

एक मई-353

दो मई-259

3 मई-344

4 मई-347

5 मई-458

6 मई-460

7 मई-338

8 मई-417

9 मई-321

10 मई-223

11 मई-189

12 मई-250

13 मई-188

14 मई-296

15 मई-219

16 मई-121

17 मई-81

18 मई-108

19 मई-81

20 मई-82

21 मई-41

22 मई-35

23 मई-36

24 मई-27

25 मई-36

कहां पर कितने बेड और कितने पर मरीज भर्ती कितने हैं रिक्त

अस्पताल का नाम बेड की संख्या भर्ती मरीज रिक्त बेड

जेएनएमसी 100 5 95

डीडीयू अस्पताल 362 117 245

जिला अस्पताल 50 29 21

100 बेड अतरौली 160 14 146

छेरत अस्पताल 135 00 135

मंगलायतन 100 08 92

सीएचसी खैर 22 00 22

सीएचसी चंडौस 25 00 25

कुल 817 208 879

78.45 फीसद सरकारी अस्पताल में बेड खाली हैं।

21.54 फीसद सरकारी अस्पतालों में बेड पर मरीज भर्ती हैं।

प्राईवेट कहां पर कितने बेड और कितने पर मरीज भर्ती कितने हैं रिक्त

अस्पताल का नाम बेड की संख्या भर्ती मरीज रिक्त बेड

जीवन ज्योति 45 09 36

रुसा हास्पिटल 15 11 4

वरुण हस्पिटल 24 00 24

मिथराज 30 8 22

एसजेडी 40 2 38

वकार 34 00 34

जेडी हास्पिटल 34 00 34

केके हास्पिटल 31 2 29

कुल 269 32 237

88.10 फीसद प्राइवेट अस्पताल में बेड खाली हैं।

11.89 फीसद प्राइवेट अस्पतालों में बेड पर मरीज भर्ती हैं।

जिले में कुल 1087 बेड 208 मरीज भर्ती 879 बेड खाली

जिले में कुल 80.86 फीसद अस्पताल में बेड खाली हैं।

जिले में कुल 19.13 फीसद अस्पतालों में बेड पर मरीज भर्ती हैं।

संक्रमण पर रफ्तार पाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। जिसमें कहीं हद तक कामयाबी भी मिली है। अस्पताल में मरीजों की संख्या घटी हैं। ऐसे में बेड खाली हैं। ऑक्सीजन और बेड की कमी जिले में नहीं है। यही नहीं वेंटीलेटर भी पर्याप्त मात्रा में हैं। डॉ. बीपी सिंह, सीएमओ