ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एएमयू में अब प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की कवायद

एएमयू में अब प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की कवायद

-इंतजामिया की ओर से किया जा रहा मंथन, एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा प्रस्ताव

एएमयू में अब प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की कवायद
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 25 Mar 2020 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

एएमयू में प्रवेश परीक्षाओं को अब ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय इंतजामिया की ओर से इसके लिए मंथन शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसका प्रस्ताव एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा। विश्वविद्यालय के एक निर्णय के अनुसार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये अप्रैल माह में निर्धारित सभी प्रवेश परीक्षाऐं स्थगित कर दी गई हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं में बीएससी आनर्स, बीकॉम, बीए, (पूर्व निर्धारित तिथि 12 अप्रैल), बीएएलएलबी (13 अप्रैल), एमपीएड (15 व 16 अप्रैल), सीनियर सेकेंड्री स्कूल साइंस, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग तथा सीनियर सेकेंड्री स्कूल कॉमर्स, हयूमेनिटीज़ (19 अप्रैल), पैरामेडीकल डिप्लोमा कोर्सेज़ (22 अप्रैल), डिपलोमा इन जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी (23 अप्रैल), बीएससी आनर्स एग्रीकल्चर (24 अप्रैल) तथा बीपीएड (18 अप्रैल) शामिल हैं। परीक्षा कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी के अनुसार परिस्थितियों के आंकलन के बाद इन प्रवेश परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा कंट्रोलर की वेबसाइट पर की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन अब इन परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। अधिकारियों की मानें तो इसका प्रस्ताव जल्द ही एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा।

प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के लिए एकेडमिक काउंसिल में प्रस्ताव जाएगा। उसी में अंतिम निर्णय होता है। कक्षाओं को पहले ही ऑनलाइन कर दिया गया है। -प्रो. शाफे किदवई, प्रवक्ता, एएमयू

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें