जवां चेयरमैन पुत्र से मारपीट के आरोपी की दुकान पर नोटिस चस्पा
Aligarh News - जवां चेयरमैन के बेटे के साथ हुई मारपीट की घटना में आरोपी की टेंट दुकान पर नोटिस चस्पा किया गया है। आरोप है कि 2014 में अनियमित तरीके से दुकान का आवंटन किया गया था। अधिशासी अधिकारी डा. अनामिका सिंह ने...

जवां चेयरमैन पुत्र से मारपीट के आरोपी की दुकान पर नोटिस चस्पा -नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी द्वारा चस्पा कराया गया
-2014 में हुआ था अनियमित तरीके से दुकान का आवंटन
जवां। अलीगढ़। जवां चेयरमैन के बेटे व बरौली विधायक के नजदीकी पिंटू सूर्यवंशी के साथ हुई मारपीट की घटना तूल पकड़ती जा रही है। अब मामले में आरोपित पूर्व प्रधान के पुत्र की टेंट की दुकान व उसके पीछे बने आवास को खाली कराने का नोटिस चस्पा कराया है। आरोप है कि पूर्व में अनियमित तरीके से आवंटन किया गया था।
अधिशासी अधिकारी डा. अनामिका सिंह के अनुसार वर्ष 2014 में आरोपित प्रधान चमन खान ग्राम प्रधान थे। उस समय पर उन्होंने अपने व तत्कालीन सचिव के हस्ताक्षर कर 15 वर्ष के लिए दुकान व उसके पीछे का हिस्सा अपने नाम आवंटित कराया था। जिसका ग्राम पंचायत से किराया नामा भी तय था। आरोप है कि यह आवंटन गलत तरीके से कराया गया। जब मामले में जांच कराई गई तो तत्कालीन सचिव ने स्पष्ट मना कर दिया कि आवंटित आवंटन में उनेके हस्ताक्षर नहीं है। जिसके बाद अब खाली कराने को नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।