ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़जवां से आईं खबरें...

जवां से आईं खबरें...

0-देशी शराब के 45 पौआ व 22 बीयर की बोतल बरामद जवां। थाना पुलिस ने

जवां से आईं खबरें...
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 31 May 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

0-देशी शराब के 45 पौआ व 22 बीयर की बोतल बरामद

जवां। थाना पुलिस ने दो लोगों से 45 पौआ व 22 बीयर की बोतल बरामद की हैं। बताया जाता है कृष्ण कुमार शर्मा चौकी इन्चार्ज व कांस्टेबिल कैलाश, सचिन, मोहित, शांति व्यवस्था तलाश वांछित क्षेत्र में घूम रहे ‌थे। मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति अलग अलग कट्टे में जेके सीमेंट फैक्ट्री की तरफ से रामपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने रामपुर पुलिया के पास दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। दोनों लोगों ने अपने नाम रवेन्द्र पुत्र शांति स्वरूप, निवासी गली नम्बर पाँच डोरी नगर थाना गांधी पार्क बताया। इनके कब्जे से 45 पौआ गुड ईवनिंग देशी शराब के बरामद हुए। दूसरे युवक ने अपना नाम विकास उर्फ भोला पुत्र विजय पाल निवासी चाऊपुर थाना जवां बताया, इसके कब्जे से 22 बीयर जिसमें 13 बीयर हैवर्ड्स की व 9 बीयर बिग प्लेटिनम अंग्रेजी बरामद हुई। दोनों को पुलिस ने जेल भेजा है।

---------------------------

रानी अहिल्याबाई के जीवन पर डाला प्रकाश

फोटो....जवां के गांव सुनामई में रानी अहित्याबाई होल्कर की जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

जवां। ग्राम सुनामई में रानी अहिल्या बाई होल्कर की जयन्ती मनायी गयी। एडवोकेट विकास शर्मा ने रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अभिषेक शर्मा, बबलू बघेल, इन्दल स‌िंह, केहरी बघेल, राजू जाटव, राजेन्द्र सिंह, रोशन सिंह, प्रेम सिंह, लाखन सिंह, रोहित शर्मा, मनीष शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

वहीं ग्राम सौंगरा में भी वीरांगना महारानी अहिल्या बाई होल्कर की जयन्ती पर केनरा बैंक सोंगरा के पूर्व मण्डल प्रबन्धक सीपी सिंह ने रानी अहित्याबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। ग्राम प्रधान सोंगरा महाराज स‌िंह बघेल ने लोकमाता के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह पूर्व प्रधान, नौहवत सिंह पूर्व प्रधान, डॉक्टर भगवती प्रसाद, रिषिपाल सिंह, राम सिंह, सोरन सिंह, नानक चन्द्र, प्रमोद शर्मा, राधे लाल, सविता, राजवीर सिंह, रेशमपाल दिवाकर, पप्पू सूर्यवंशी आदि लोग मौजूद थे।

0-रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती मनाई

--हरदुआगंज तापीय परियोजना व कासिमपुर पावर हाउस में रानी अहिल्याबाई को किया याद

जवां। सोमवार को हरदुआगंज तापीय परियोजना कासिमपुर पावर हाउस के पदा‌धिकारियों एवं सदस्यों ने कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए वीडियो कालिंग व व्हाट्एप के ‌जरिये रानी आहिल्या बाई होल्कर की जयन्ती मनाई। इस मौके पर इंजीनियर बैनीराम बघेल संरक्षक, अध्यक्ष वीपी सिंह, सचिव बीपी पाल, अतिरिक्त मंत्री दुर्गपाल सिंह बघेल, कार्यवाहक अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बघेल, सुरेन्द्र पाल स‌िंह, विनोद कुमार, ओमवीर सिंह, रवेन्द्र कुमार, रामशरन, राजाराम, लोकीराम, सतेन्द्र पाल सिंह, सत्यवीर सिंह, भगवान सहाय, विक्रम ‌सिंह, रामजीलाल, शैलेन्द्र कुमार, राजपाल सिंह आदि लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें