ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़शांतिपूर्ण हुई एनडीए और सीडीएस की परीक्षा

शांतिपूर्ण हुई एनडीए और सीडीएस की परीक्षा

फोटो- जिले के 25 केंद्रों पर हुई परीक्षा, एनडीए की सर्वाधिक ने छोड़ी परीक्षा ...

शांतिपूर्ण हुई एनडीए और सीडीएस की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 14 Nov 2021 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो- जिले के 25 केंद्रों पर हुई परीक्षा, एनडीए की सर्वाधिक ने छोड़ी परीक्षा

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

जिले के 25 केंद्रों पर रविवार को एनडीए व सीडीएस की परीक्षा हुई। प्रत्येक परीक्षा दो-दो पालियों में हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हुई। हालांकि दोनों की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को विज्ञान और गणित विषय के सवालों ने खूब उलझाया। अंग्रेजी के प्रश्न भी कठिन रहे।

एडीएम सिटी/नोडल अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए थे। उन्होंने 25 स्टेटिक और नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए थे। सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने शहर के पीडी इंटर कॉलेज, नौरंगीलाल इंटर कॉलेज सहित अन्य केंद्रों का मुआयना किया। इनके अलावा अन्य मजिस्ट्रेटों ने भी अपने-अपने केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यूपीएससी दिल्ली के द्वारा यह परीक्षा कराई गई। परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

एनडीए की परीक्षा का हाल

प्रथम पाली उपस्थिति अनुपस्थिति

कुल अभ्यर्थी 8631 5229 3402

द्वितीय पाली उपस्थिति अनुपस्थिति

कुल अभ्यर्थी 9298 5592 3706

सीडीएस की परीक्षा का हाल

प्रथम पाली उपस्थिति अनुपस्थिति

कुल अभ्यर्थी 1299 727 472

द्वितीय पाली उपस्थिति अनुपस्थिति

कुल अभ्यर्थी 1299 726 473

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें