Murder of 17-Year-Old in Gabhana Investigation Launched After Body Found मारपीट के बाद घोंटा था किशोर का गला, मिले खरोंच के निशान , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMurder of 17-Year-Old in Gabhana Investigation Launched After Body Found

मारपीट के बाद घोंटा था किशोर का गला, मिले खरोंच के निशान

Aligarh News - गभाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर निशांत की हत्या का मामला सामने आया है। उसका शव महरावल रेलवे स्टेशन के अंडरपास के पास मिला। पोस्टमार्टम में चेहरे पर चोट के निशान और गले पर दबाव के निशान पाए गए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 15 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट के बाद घोंटा था किशोर का गला, मिले खरोंच के निशान

- गभाना क्षेत्र के महरावल रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले अंडरपास के पास मिला था शव - बिसरा जांच के लिए सुरक्षित किया, ताकि ये पता चले कि कहीं जहरीला पदार्थ तो नहीं दिया

गभाना, संवाददाता। गभाना क्षेत्र में किशोर की हत्या के मामले में पुलिस खाली हाथ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके चेहरे पर आंख के पास चोट के निशान मिले। नाक से खून निकल रहा था। कमर व पैर पर खरोंच थी। इससे स्पष्ट है कि किशोर से पहले मारपीट हुई। उसने खुद को बचाने के लिए संघर्ष भी किया। इसी बीच उसका गला घोंटा गया। चूंकि उसके जेब से शराब का क्वार्टर मिला था तो बिसरा भी जांच के लिए सुरक्षित किया गया, जिससे ये पता चल सके कि कहीं उसे जहरीला पदार्थ तो नहीं दिया गया।

जवां सिकंदरपुर निवासी 17 वर्षीय निशांत पुत्र दुष्यंत राघव खेतों पर मजदूरी का काम करता था। शनिवार को भी काम के लिए निकला था। रविवार को उसका शव गभाना क्षेत्र में महरावल रेलवे स्टेशन को जाने वाले अंडरपास के पास पड़ा मिला। सोशल मीडिया की मदद से कई घंटे बाद उसकी शिनाख्त हो सकी थी। मामले में निशांत के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार निशांत आ‌वारा किस्म का था। दो माह पहले उसे चोरी के एक मामले में बाल सुधार गृह भेजा गया था। गभाना एसओ विनय कुमार ने बताया कि परिजनों से बात की गई हैं। किशोर की सीडीआर खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

-------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।