जयगंज व जीवनगढ़ में विरोध के बीच हटवाया गया अतिक्रमण
Aligarh News - फोटो.. नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने सासनी गेट से फूल चौराहे तक की

नगर निगम ने सोमवार को जयगंज व जीवनगढ़ में भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटवाया। जीवनगढ़ व जयगंज में कई पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। कई स्थानों पर लोगों ने अतिक्रमण का विरोध किया, लेकिन पुलिस के सामने एक नहीं चली। अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। नगर निगम ने सासनी गेट से फूल चौराहे तक अतिक्रमण हटवाया। सोमवार को अतिक्रमण हटाने की भनक लगने पर जयगंज में अधिकांश दुकानें बंद हो गई। दुकानदार दुकान बंद कर चले गए। नालों पर बनाए गए पक्के स्लैब, सड़क पर डाली गई टीनशेड, तख्त व अन्य अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया।
जयगंज में पहलवान लस्सी पर नगर निगम प्रवर्तन दल की नोकझोंक हुई। व्यापारी ने कहा कि अतिक्रमण नहीं होने के बाद भी नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। जबकि प्रवर्तन दल ने कहा कि नाले पर अतिक्रमण के कारण पक्के निर्माण को तोड़ा गया। अतिक्रमण के आड़े आ रहे सामान को प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिया। उप नगर आयुक्त अमित सिंह, टीएस कमल कुमार जयगंज में मौजूद रहे। इसके अलावा जीवनगढ़ में भी नगर निगम का जेसीबी गरजा। जीवनगढ़ में सड़क किनारे, नालियों व नाले पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। सड़क किनारे दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की गई। चेतावनी के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। जीवनगढ़ में भी एक हलवाई ने प्रवर्तन दल की टीम से अतिक्रमण हटाने का विरोध किया। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शिकायतों के बाद हटा मामू भांजा का अतिक्रमण अधिवक्ता राहुल भारद्वाज ने कहा कि मामू भांजा बाजार का अतिक्रमण हटवाने के लिए दो सालों तक पत्राचार किया। नगर निगम से लेकर प्रशासनिक अफसरों व आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की। नगर निगम ने बाजार में कार्रवाई की तो कुछ व्यापार संगठन अनावश्यक रूप से श्रेय ले रहे हैं, जिन्होंने कभी शिकायत नहीं की। दो सालों की मेहनत के बाद अतिक्रमण हटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




