ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़निगरानी: बीएसए बताएं किस स्कूल को कितनी दी धनराशि

निगरानी: बीएसए बताएं किस स्कूल को कितनी दी धनराशि

परिषदीय स्कूलों की साफ सफाई, मरम्मत, रंग-रोगन समेत दशा सुधारने के लिए कंपोजिट फंड का कितना सदुपयोग हुआ, किस रफ्तार से काम चल रहा है इसे लेकर प्रशासनिक अमला सख्त हुआ...

निगरानी: बीएसए बताएं किस स्कूल को कितनी दी धनराशि
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 16 Dec 2018 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय स्कूलों की साफ सफाई, मरम्मत, रंग-रोगन समेत दशा सुधारने के लिए कंपोजिट फंड का कितना सदुपयोग हुआ, किस रफ्तार से काम चल रहा है इसे लेकर प्रशासनिक अमला सख्त हुआ है। शासन के आदेश पर हकीकत जानने के लिए सीडीओ ने बीएसए से फंड के वितरण से लेकर अब तक की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। कहा है कि विद्यालय वार प्रगति के साथ सूची भी मुहैया कराई जाए कि किस स्कूल को कितनी धनराशि दी गई।शासन स्तर से बेसिक शिक्षा विभाग को जिले में संचालित 2499 विद्यालयों को कंपोजिट फंड के रूप में 7.12 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई थी। इस धनराशि का उपयोग परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने मसलन साफ सफाई, बढ़िया शौचालय, पेयजल, मरम्मती कार्य व रंगाई पुताई के अलावा नौनिहालों के लिए नेलकटर, साबुन आदि का इंतजाम होना था। शासन से धनराशि खर्च के लिए बकायदा नौ बिंदुओं पर मानक भी निर्धारित किए गए थे। इस धनराशि का विभाग ने कितना इस्तेमाल किया, कितने काम हुए अब इसका ब्यौरा मांगा जा रहा है।अधिकारियों ने बताया कि इस फंड को स्कूलों में वितरण करने के लिए मानक निर्धारित किया गया था। इसके तहत स्कूलों को पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष अनुपस्थिति प्रतिशत के मुताबिक चार श्रेणी में चयन करके 12 हजार 500 रुपए, 25 हजार, 50 हजार व एक लाख रुपए उपलब्ध कराना थे। .

बीएसए से मांगी है सूची, कराएंगे सत्यापन

अलीगढ़। सीडीओ ने बताया कि योजनाओं को लेकर शासन सख्त हो रहा है। हर विभाग की योजनाओं व उसके अमल पर कड़ी निगरानी की नसीहत दी गई है। शासन के सख्त रुख को देखते हुए विभागवार समीक्षा करके डाटा लिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग को भी कंपोजिट फंड से स्कूलों में मरम्मत आदि के कार्य कराने थे। कितने स्कूलों को कितनी-कितनी धनराशि दी गई, कितना काम हुआ इसका डाटा बीएसए से मांगा गया है। डाटा आने पर जिला स्तरीय अधिकारियों से स्कूलों का सत्यापन कराकर हकीकत परखी जाएगी।.

स्कूलों की जरूरतों के अनुसार धनराशि जारी की जा रही थी, इसकी सूची तैयार कराई जा रही है। प्रगति रिपोर्ट के साथ जल्द ही मुख्य विकास अधिकारी को सूची मुहैया करा दी जाएगी। डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय, बीएसए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें