सेटेलाइट बस स्टैंड के बराबर से बनेगा अस्थाई बस स्टैंड
Aligarh News - नवंबर के शुरुआत में बनना शुरु होगा नया बस स्टैंड, नया बस स्टैंड पीपीपी मॉडल पर बनना है प्रस्तावित

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सारसौल बस अड्डे पर जल्द ही पीपीपी मोड के तहत काम शुरु होगा। इसके लिए बसों का संचालन डिपो के बराबर की भूमि पर किया जाएगा। यहां पर अस्थाई बस स्टैंड बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। शासन ने बस स्टैंड को शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। सूतमील स्थित सारसौल बस अड्डा एयरपोर्ट और मॉल के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। पीपीपी मॉडल पर 128 करोड़ रुपये से आधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। नवंबर में नए बस स्टैंड पर काम शुरु होने की बात की जा रही है। लेकिन इससे पूर्व विभाग को पुराने बस स्टैंड को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
इसके लिए डिपो के बराबर की जमीन को चिन्हित किया गया है। इस जमीन पर अस्थाई बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए 1.40 लाख का खर्चा आए। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। अस्थाई बस स्टैंड में पूछताछ केंद्र, यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां, टिनशेड, महिला व पुरुष टॉयलेट आदि बनवाया जाएगा। इसके अलावा जमीन को समतल कर पक्का करने का काम होगा। ये जमीन भी गड्डे में है। बारिश के समय में इसमें पानी भरने की आशंका है। इसके लिए इसमें मिट्टी का भराव कराया जाएगा। अत्याधुनिक होगा नया बस स्टैंड नए बस स्टैंड में पार्किंग, कैफेटेरिया और कर्मचारियों के आराम करने के लिए कमरे में बनाए जाएंगे। गड्ढे में संचालित इस बस स्टैंड का कायाकल्प होने जा रहा है। आने वाले समय में यह बस अड्डा हवाई अड्डे की तरह नजर आएगा। जिसमें सभी सुविधाएं आधुनिक होंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक सतेंद्र वर्मा ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर इस बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पार्किंग को मुख्य वरियता दी जाएगी। मल्टी स्टोरी बनने वाले बस अड्डा आने वाले तीन साल में सबसे भव्य आधुनिक बस अड्डा होगा। जिसमें यात्रियों के लिए मॉल, कैफेटेरिया का निर्माण होगा, जिससे यात्रियों को खाने पीने की सुविधा मिल सके। चालक और परिचालक के आराम के लिए एसी वाले कमरों का निर्माण होगा। डिजिटल वर्कशॉप के जरिए गाड़ियों की स्कैंनिंग मरम्मत के लिए विकसित किया जाएगा। अंडरग्राउंड पार्किंग व्यवस्था होगी। एटीएम के लिए दुकानें उपलब्ध होगी। एसी वाले होंगे यात्रियों के वेटिंग रूम सारसौल बस अड्डे पर फिलहाल यात्रियों के बैठने की जगह भले नहीं है पर आने वाले समय में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यात्रियों के वेटिंग रूम में एसी युक्त बनाया जाएगा। जिससे बस स्टेशन पर आने वाल यात्रियों में सर्दियों और गर्मियों के मौसम में सड़क के सहारे नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही बस अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए आधुनिक इंतजाम किए जाएंगे। जिसके तहत प्रवेश और निकास पर मेटल डिटेक्टर मशीनें लगाई जाएंगी। बस अड्डे के अंदर वाले हर वाहन की चेकिंग सुनिश्चित होगी। साथ ही पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। सूतमील स्थित सारसौल बस अड्डा एयरपोर्ट और मॉल के तर्ज विकसित होने जा रहा है। पीपीपी मॉडल में इसे बनाया जाएगा। जल्द ही इसका काम शुरु होगा। तब तक बसों के संचालन के लिए डिपो के बराबर से अस्थाई बस अड्डा बनाया जाएगा। सत्येंद्र वर्मा, आरएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




