Mission Shakti Phase 5 Permanent Centers for Women and Girls Safety in Aligarh महिला सुरक्षा की नई पहल: थानों में मिशन शक्ति केंद्र, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMission Shakti Phase 5 Permanent Centers for Women and Girls Safety in Aligarh

महिला सुरक्षा की नई पहल: थानों में मिशन शक्ति केंद्र

Aligarh News - मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत सभी थानों में बनाए गए मिशन शक्ति केंद्र अब स्थायी (परमानेंट) रूप से काम करेंगे, ताकि महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित शिकायतों की तुरंत सुनवाई हो सके।

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 3 Oct 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
महिला सुरक्षा की नई पहल: थानों में मिशन शक्ति केंद्र

अलीगढ़ में मिशन शक्ति अभियान फेज 5के तहत सभी थानों में स्थापित किए गए मिशन शक्ति केंद्र अब स्थायी (परमानेंट) रूप से कार्य करेंगे। इस निर्णय से महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित शिकायतों की तुरंत सुनवाई सुनिश्चित होगी।

एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि इन केंद्रों पर प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी तैनात की जा रही हैं, जिनकी तैनाती तीन साल तक रहेगी। यह प्रशिक्षण उन्हें महिला अपराधों के मामलों में विशेष सहायता देने, हेल्पलाइन और अन्य सुविधाओं की जानकारी देने में एक्स्पर्ट्स बनाएगा, जिससे पीड़ित सहजता से अपनी बात रख सकेंगी। यह कदम थानों में महिला सुनवाई के प्रति उदासीन रवैये को दूर करने के लिए उठाया गया है।

पुलिस महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और एंटी रोमियो स्क्वॉयड टीमों को पिंक जैकेट भी वितरित की गई हैं। इसके अलावा, पुलिस ने महिलाओं से जुड़े अपराधों में वारंटियों और वांछितों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया है। बीते पांच दिनों में ही 50 से अधिक आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।