श्री वार्ष्णेय मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़
Aligarh News - अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्रावणी महोत्सव के चौथे सोमवार को भक्तों की बड़ी भीड़ जुटी। भक्तों ने भोले बाबा का रुद्राभिषेक किया। मुख्य यजमानों ने गौमाता के दूध से अभिषेक किया और गंगाजल से पूजा...

अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे श्रावणी महोत्सव के अंतर्गत श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित शिवालय में भक्तों ने भोले बाबा का रुद्राभिषेक किया। मुख्य यजमान श्याम और उनकी धर्म पत्नी मंजू वार्ष्णेय, राहुल गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी नीरू गुप्ता, लव गुप्ता एवं उनकी धर्म पत्नी दामिनी गुप्ता ने 51 लीटर गौमाता के दूध से भोले बाबा का अभिषेक किया। मंदिर प्रवक्ता की पत्नी दीपिका वार्ष्णेय ने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गंगाजल से अभिषेक कर भोले बाबा से जगत की खुशहाली के लिए कामना की।
महंत पंडित मनोज मिश्रा एवं पंडित महेश ब्रह्मचारी ने मंत्रोच्चार के मध्य वैदिक रीति से जलाभिषेक एवं भोले बाबा का शृंगार कराया। रात्रि में ठाकुर जी को सवामनी भोग प्रसाद भी अर्पित किया गया। इस अवसर पर राधे श्याम गुप्ता, एलडी वार्ष्णेय, देवेंद्र ठेकेदार, धीरेन्द्र, गुलाब चंद्र, एड. आकाशदीप वार्ष्णेय, देवेंद्र वार्ष्णेय भोला, लक्ष्मी वार्ष्णेय, संतोष डिब्बा, उमेश सरकोंडा, अनुपम सज्जू, गौरव गुप्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




