Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMassive Accident on GT Road Car Collides with Cement Block Container Overturns
अकराबाद में तीन कार टकराईं, कंटेनर पलटा

अकराबाद में तीन कार टकराईं, कंटेनर पलटा

संक्षेप: Aligarh News - अकराबाद में मंगलवार को जीटी रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ जब एक किया सोनेट कार सीमेंट ब्लॉक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पीछे आ रही कारें आपस में भिड़ गईं और एक मोबिल ऑयल से भरा कंटेनर पलट गया।...

Wed, 17 Sep 2025 04:03 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़
share Share
Follow Us on

अकराबाद, संवाददाता। मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे जीटी रोड गांव गोपी चांदपुर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बंद कट से निकलने के प्रयास में एक किया सोनेट कार सीमेंट ब्लॉक से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही कारें एक-एक कर भिड़ गईं और अंततः पीछे से आ रहा मोबिल ऑयल से भरा कंटेनर इन कारों को बचाने के प्रयास में पलट गया। गनीमत रही कि इस बड़े हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, लगातार हादसों की वजह से एनएचएआई द्वारा जीटी रोड पर बने कट को सीमेंट ब्लॉक लगाकर बंद किया गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मंगलवार को अलीगढ़ की ओर जा रही किया सोनेट कार चालक ने इसी बंद कट से निकलने का प्रयास किया। जैसे ही कार सीमेंट ब्लॉक से टकराई, उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वह बीच सड़क पर खड़ी रह गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक ऑल्टो कार मौके पर रुक गई ताकि किया सोनेट की स्थिति देख सके। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक डस्टर कार ने अचानक ब्रेक लगाए और ऑल्टो से टकरा गई। इस बीच पीछे से आ रहा मोबिल ऑयल से भरा कंटेनर तीनों कारों को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। कंटेनर चालक की पहचान सुनील पुत्र मुनेसर निवासी निजामपुर, थाना आसीवन, जिला उन्नाव के रूप में हुई है। हादसे में उसे हल्की चोटें आईं, जबकि सभी कार सवार लोग सुरक्षित बच गए।