Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMass Feast Held in Aligarh s Dubey Vegetable Market with Thousands Attending
भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
Aligarh News - अलीगढ़ के दुबे के पड़ाव सब्जी मंडी में शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। यश भारद्वाज द्वारा पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम...
Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 4 Oct 2025 02:56 AM

अलीगढ़, संवाददाता। दुबे के पड़ाव सब्जी मंडी में शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर 1 बजे यश भारद्वाज द्वारा मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भंडारे में कन्याओं और लांगुर को भोग लगाया गया। जबकि देर शाम 7 बजे महाआरती और मां दुर्गा को चना हलुआ का भोग अर्पित किया गया। इस मौके पर गणेश मंदिर के महंत विनय नाथ महाराज, भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय, मेयर प्रशांत सिंघल, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमन गुप्ता, ललित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




