ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एमएससी में अव्वल तो बेहतर शोध के लिए मन्नान ने पाया था सम्मान

एमएससी में अव्वल तो बेहतर शोध के लिए मन्नान ने पाया था सम्मान

एमएससी में अव्वल, शोध शुरू किया तो उसमें भी लक्ष्य हासिल करने के लिए जान लड़ा दी। नतीजतन भोपाल में बेहतर शोध प्रस्तुति को लेकर सम्मानित भी किया...

एमएससी में अव्वल तो बेहतर शोध के लिए मन्नान ने पाया था सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 09 Jan 2018 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

एमएससी में अव्वल, शोध शुरू किया तो उसमें भी लक्ष्य हासिल करने के लिए जान लड़ा दी। नतीजतन भोपाल में बेहतर शोध प्रस्तुति को लेकर सम्मानित भी किया गया। आतंकी संगठन में शामिल होने की सूचनाओं से सुर्खियां में आया मन्नान वशीर वानी पढ़ाई में कभी किसी से पीछे नहीं रहा। देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में एक एएमयू से शोध कर रहे वानी ने आतंक की ओर रुख किया, इसे मानने को उसके करीबी तैयार नहीं। बताते हैं, उसने न जाने कितनी ही बार तिरंगा हाथ में लेकर जय हिंद का नारा लगाया है। परिसर में पंद्रह अगस्त व 26 जनवरी को हर समारोह में शामिल भी हुआ। इस घटना से करीब रहने वाले छात्र ही नहीं प्रोफेसर तक सकते में हैं। मन्नान को लेकर उनका नजरिया...सोशल मीडिया पर अपलोड फोटो के आधार पर किसी पर आरोप कैसे सिद्ध कर सकते हैं। ऐसे तो किसी को कुछ भी बनाया जा सकता है। यह गलत है। -सलमान अहमद, पीएचडी छात्र, भूगर्भ विज्ञान विभाग मन्नान को फंसाने और एएमयू को बदनाम करने के लिए यह सब हो रहा है। हालांकि, चेयरमैन प्रोफेसर अबु ताल्बि कुछ भी बोलने से कतराते रहे। मो. आमिर हुसैन, पीएचडी छात्र, भूगर्भ विज्ञान विभाग

छात्र संघ चुनाव में निभाई थी सक्रिय भूमिका

एएमयू के भूगर्भ विज्ञान विभाग से पीएचडी कर रहे छात्र मन्नान वशीर वानी ने हाल ही में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की थी। मन्नान ने कई प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रसार किया। वह समर्थक के तौर पर विभिन्न हॉस्टलों में छात्र-छात्राओं से वोट मांगने भी पहुंचा। विश्वविद्यालय में मन्नान की होनहार छात्रों में गिनती होती आयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें