ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़गोशालाओं में तिरपाल व टीशनशेड की व्यवस्था करें दुरुस्त

गोशालाओं में तिरपाल व टीशनशेड की व्यवस्था करें दुरुस्त

गोशालाओं में तिरपाल व टीशनशेड की व्यवस्था करें दुरुस्त फोटो.. -डीएम ने श्रीराम गौशाला...

गोशालाओं में तिरपाल व टीशनशेड की व्यवस्था करें दुरुस्त
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sat, 27 Nov 2021 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

गोशालाओं में तिरपाल व टीशनशेड की व्यवस्था करें दुरुस्त

फोटो..

-डीएम ने श्रीराम गौशाला ताहरपुर का निरीक्षण कर गोवंशों को ठण्ड एवं शीतलहर से सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

-पशु चिकित्सा अधिकारी रोस्टर के हिसाब से गोशालाओं में पशुओं की करेंगे जांच

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने शनिवार को देहात क्षेत्र में गोशालाओं का निरीक्षण किया। कहा कि गोशालाओं में पशुओं को हवा से बचाने के लिए तिरपाल व टीन शेड की व्यवस्था को पुख्ता करें। रात में शीतलहर का प्रकोप आने वाले दिनों में बढ़ेगा। गोशालाओं के चारों ओर से तिरपाल लगाएं ताकि हवा गोवंश को न लगें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रोस्टर बनाकर गोशालाओं में गोवंश की जांच करें ताकि बीमार न हों। सभी एसडीएम गोशालाओं पर बारीक नजर रखेंगे।

शनिवार को डीएम ने श्रीराम गौशाला ताहरपुर का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान तेज हवाओं एवं ठण्ड से बचाव के लिए टिनशेड, तिरपाल आदि की समय से समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि जनपद में कहीं भी ठण्ड एवं शीतलहर से गोवंशों की क्षति नहीं होनी चाहिए। एसडीएम स्वयं भ्रमण कर गोशाओं की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखें। प्रदेश सरकार गौवंशों के संरक्षण एवं सवंर्धन के प्रति संवेदनशील है और मुख्यमंत्री स्वयं गो संरक्षण की मॉनिटरिंग करते हैं। शासन की प्राथमिकता वाले कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें